Kaithal News: चौकी हरनौली पुलिस ने नशा तस्कर पकड़ा, 7 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद

नरेन्द्र सहारण, कैथल। नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत कैथल पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत बुधवार को चौकी हरनौली पुलिस द्वारा कम्हेड़ी से एक नशा तस्कर को 7 किलो 640 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू कर लिया गया।

घर के आसपास ग्राहकों को बेचता है डोडा पोस्त

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी हरनौली पुलिस प्रभारी एएसआई राजेश कुमार की टीम को गश्त दौरान सहयोगी सूत्रों से एक गुप्त जानकारी मिली कि दडबा डेरा कम्हेड़ी निवासी कर्मजीत अपने घर के आसपास ग्राहकों को डोडा पोस्त बेचने का काम करता है, जिसके घर पर रेड करके उसे डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए संदिग्ध कर्मजीत उपरोक्त को उसके मकान के पास गली में से दबिश देकर काबू कर लिया गया।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 

नियमानुसार कार्रवाई तहत डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल के समक्ष ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कट्टे से 7 किलो 640 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके आरोपी को थाना से मौके पर पहुंचे एएसआई रमेश ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मोबाइल फोन चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

उधर, एसपी उपासना के निर्देशानुसार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए मोबाइल फोन चोरी के एक मामले की जांच थाना राजौंद पुलिस के एचसी राजबीर सिंह ने आरोपी राजौंद निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद निवासी मोनिका की शिकायत अनुसार 27 जनवरी को वह बस अड्डा राजौंद पर बस के इंतजार में खड़ी थी। जो रोहित द्वारा उसके बैग से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। इस बारे में थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana News : हरियाणा में होगी 6000 सिपाहियों की भर्ती, आयु सीमा में मिलेगी छूट; अन्य विभागों में भी होंगी बंपर भर्तियां

इसे भी पढ़ें: Kaithal News: योगेश ने जूनियर नेटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, मजदूर पिता मुश्किलों से करते हैं परिवार का पालन पोषण

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed