Kaithal News: गत शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

नरेन्द्र सहारण। कैथल जिले के गांव खरक पांडवा स्थित डी.डी.वाई.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरक पांडवा में वीरवार को पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ समारोह के मुख्यातिथि डॉ सुभाष चंद्र वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कैथल व विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बाल्याण बी आर पी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के संस्थापक सुभाष शास्त्री व प्रधानाचार्य सलिन्द्र सहारण ने मुख्य अतिथि का अभिनन्दन पुष्पगुच्छ और चादर भेंट करके किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 दसवी और बारहवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

 

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा ने गत वर्ष प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व बोर्ड की कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर मुख्यातिथि द्वारा कक्षा दसवी और बारहवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विशिष्ट उपलब्धियों से ओतप्रोत अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चंद्र वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कैथल ने भी विद्यालय की प्रबंधन समिति व बच्चों का इतना प्यार व मान सम्मान देने पर आभार प्रकट किया। मुख्यातिथि ने समारोह की प्रशंसा करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों व अध्यापकों के कठोर परिश्रम तथा प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व को दिया।

‘छात्रों का उज्ज्वल भविष्य उनकी लगन पर निर्भर’

उन्होंने अपने वक्तव्य में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा के द्वारा ही स्वयं व समाज को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर कर सकते हैं। शिक्षा के स्तर को बेहतरीन बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रांगण में छात्रों व शिक्षकों के समक्ष कई अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्रों का उज्ज्वल भविष्य बच्चे की लगन पर निर्भर है, साथ ही नैतिकता का अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षा की अलख के साथ नैतिकता का होना भी लाजमी होता है। वर्तमान काल में घटती हुई नैतिकता के कारण एक छात्र भविष्य में बेहतर नागरिक नहीं बन पाएगा।

श्री सुभाष शास्त्री ने दिया छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद

 

कार्यक्रम के समापन में श्री सुभाष शास्त्री ने अतिथिगण का अपनी व्यस्तता में से समय निकालते हुए विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देने पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed