Kaithal News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान में गांव बुढाखेड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता, खिलाड़ियों सहित आमजन को नशा ना करने को किया जागरूक

No Drug Abhiyan 1

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत शुक्रवार को जागरूकता टीम में शामिल पीएसआई रामलाल, एचसी सुनील कुमार की टीम द्वारा गांव बुढाखेड़ा में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता दौरान खिलाड़ियों सहित आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। टीम द्वारा जागरूक करने के साथ-साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है।

पढ़ाई व खेलों में ध्यान लगाकर मेहनत करें छात्र

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा किसी भी व्यक्ति के लिए किसी प्रकार से हितकारी नहीं हो सकता। नशा करने वाले व्यक्ति को समाज हीन दृष्टि से देखता है। इसलिए किसी को किसी प्रकार के नशे की लत में नहीं पड़ना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई व खेलों में ध्यान लगाकर मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा नशा करना वाले व्यक्तियों की भी काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा उनका नशे छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नशा तस्करों पर भी पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, परंतु इस मुहिम में जन सहयोग आवश्यक है।

 

इसे भी पढ़ें: Kaithal News: नशा मुक्त हरियाणा की मुहिम, गांव हाबड़ी में हुए हॉकी के खेल, विजेताओं को किया गया सम्मानित

इसे भी पढ़ें: Kaithal Police: गांव सिरसल में ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी, नशा ना करने के बारे में किया जागरूक

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed