Kaithal News: शिव कॉलोनी में फैक्टरी मालिक की हत्या, जानें पत्नी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ क्या लगाए आरोप

नरेन्द्र सहारण, कैथल। शहर के देवीगढ़ रोड स्थित शिव कॉलोनी में तीन आरोपियों ने मिलकर प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने फैक्टरी में लेनदेन का कार्य संभालने वाले गांव धमतान निवासी अंकित, उसका साला अजय और उसकी पत्नी काजल पर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना गुरुवार रात की है। अपराध की वजह लेनदेन बताया गया है।

शव को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया

 

सुबह जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पति के फोन पर किया था फोन

 

मृतक की पत्नी नरेश कुमारी ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी कि उसका पति सतीश कुमार (45) अपने परिवार के साथ बालाजी कॉलोनी में रहता था। वे मुख्य रूप से वे गांव ढुंढवा के रहने वाले हैं। पति की शिव कॉलोनी में व्यर्थ प्लास्टिक से पाइप बनाने के लिए दाना बनाने की फैक्ट्री है। आठ फरवरी को जब देर शाम तक पति घर नहीं आया तो उसने फोन पर बातचीत की। इस दौरान अंकित ने फोन उठाया और कहा कि आज सतीश घर नहीं आएगा, क्योंकि पहले भी कई बार वह फैक्ट्री में ही सो जाता था। आरोपी भी फैक्टरी में ही सो जाते थे। ऐसे में उसने दोबारा फोन नहीं किया।

नुकीले और भारी हथियार से हमला कर हत्या

 

पत्नी ने बताया कि सुबह जब किसी राहगीर ने फैक्ट्री में सतीश का शव देखा तो उन्हें सूचना दी। वहां जाकर देखा तो सतीश के सिर में किसी नुकीले और भारी हथियार अथवा औजार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। हालांकि, फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे, लेकिन आरोपी कैमरों की डीवीआर भी ले गए, ताकि हत्या की वारदात के बारे में सबूत न मिल सके।

रुपये हड़पने को लेकर पति की हत्या

शिकायकर्ता पत्नी ने पुलिस से बताया कि फैक्ट्री के सामान की करीब सात-आठ लाख रुपये पेमेंट आनी थी। आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में आरोपियों ने रुपये के लेनदेन या फिर रुपये हड़पने को लेकर उसके पति की हत्या की है। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सतीश की करीब पांच-छह साल से शिवनगर में फैक्टरी है। उसका 22 साल का एक बेटा भी है।

तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

 

सिविल लाइन एसएचओ सुनीता ढाका ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed