Kaithal News: कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति हावी : दिया कुमारी

नरेन्द्र सहारण, कैथल: Kaithal News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को कैथल से भाजपा के उम्मीदवार लीलाराम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची। यहां पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर बोला कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती लेकिन अगर किसी के बच्चे ने अच्छा काम किया है, तो उसे मौका मिलना चाहिए। दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार में ही महिलाओं के हित सुरक्षित हैं। भाजपा ने ही सबसे पहले राजनीति में भी महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का काम किया है। महिला सुरक्षा की बात हो या योजनाओं की, भाजपा ने महिलाओं के हित में हमेशा फैसले लिए हैं। दिया कुमारी ने कैथल और पाडला गांव में महिलाओं की सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए भी राहुल गांधी ने विदेश में जाकर समाज को बांटने के लिए गलत बयानबाजी की, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेस सरकार में महिलाओं का सम्मान नहीं होता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं का सम्मान नहीं होता, बल्कि महिलाओं को दबाने का काम किया जाता है। अपनी अनदेखी होने पर वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने अलविदा कह दिया था और भाजपा में आने के बाद उन्हें राज्यसभा भेजने का काम किया। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार में वरिष्ठ नेत्री व सांसद कुमारी सैलजा की पार्टी में कितनी इज्जत की जाती है ये भी जगजाहिर है। दिया ने बिना नाम लिए कैथल के कांग्रेस प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो बच्चा अभी पढ़ाई कर सीधे चुनाव में उतारा गया हो, जिसकी खुद की कोई उपलब्धि न हो, वह हलके का क्या भला कर सकता है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed