Kaithal News: कैथल में धान के बीज के लिए मारामारी, नई अनाज मंडी में लगती है किसानों की लंबी लाइन

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल में किसानों को धान के बीज ना मिलने की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ढांड के बाद मंगलवार को कैथल की नई अनाज मंडी में बीज लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी। किसानों को धान की किस्म 7501 का बीज लेने के लिए कड़कड़ाती धूप में कसरत करनी पड़ रही है। आलम यह रहा कि नई अनाज मंडी में बीज वितरण को लेकर कृ​षि विभाग के अ​धिकारियों को स्वयं मैदान में उतरना पड़ा। कृषि विभाग की निगरानी में बीज वितरित किया गया।

सुबह ही पहुंच जाते हैं किसान

 

इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले लंबे समय से जरूरत के अनुसार बीज नहीं मिल पा रहा है। इस कारण वे सुबह पांच से छह बजे ही नई अनाज मंडी में ​बीज वितरण केंद्र में पहुंच जाते हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को ढांड में कड़ी धूप में महिलाओं को भी बीज लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ा था। ऐसे ही हालत मंगलवार को कैथल की नई अनाज मंडी में बने थे।

मांग के अनुसार नहीं मिल रहा बीज

 

बीज लेने पहुंचे किसान अमित, रवि, सन्नी और सुरेश ने कहा कि ​पिछले कई दिन किसानों को उनकी मांग के अनुसार धान का बीज नहीं मिल पा रहा है। उन्हें केवल एक ही थैला बीज का दिया जाता है। इस थैले में तो एक एकड़ में सही तरीके से धान की फसल की उगाई नहीं की जा सकती है। इस मामले में कृषि विभाग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पीआर धान 7501 के बीज का काफी कम स्टॉक आ रहा है। इस कारण यह समस्या है। जैसे ही स्टॉक आ जाएगा तो किसानों को उनकी मांग के अनुसार धान का बीज वितरित करना शुरू कर दिया जाएगा।

सिर्फ एक ही थैली बीज की हाथ लगी

 

बीज लेने पहुंचे किसान महेंद्र सिंह पाबला, सतबीर, महेंद्र सिंह पबनावा, मेहर सिंह बंदराना, अजय साकरा, कर्मबीर कौल, जसपाल, बेगराज खेड़ी रायवाली, मेहर सिंह आहूं, राजेश, रणधीर, रीतिक ढांड, शांति देवी, अंगूरी, सलोचना बंदराना, दर्शनी देवी, किरण देवी चूहड़माजरा, बाला देवी, सुषमा, पिंकी टीक, नीलू, किरण देवी चंदलाना ने बताया कि सुबह सात बजे से पहले दुकान खुलने से पहले ही 7501 धान का बीज लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए थे। 10 बजे के बाद दुकानदार आया और उसके बाद बीज बांटना शुरू किया।

बताया कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता गया, लेकिन उनका लक्ष्य बीज प्राप्त करना था। आखिरकार घंटों मशक्कत के बाद केवल एक ही थैली बीज की हाथ लगी। ना तो उसको छोड़ सकते हैं और ना ही उसको ले जाकर बो सकते हैं। क्योंकि एक थैली में तो एक एकड़ भी नहीं रोप सकते।

पीआर धान 7501 की 480 थैली आई

कृषि विभाग के एसडीओ राजेश का कहना है कि सवाना सीड्स के डीलर ज्योति फर्टिलाइजर ढांड पर पीआर धान 7501 की 480 थैली आई थी। जिसको पुलिस की मौजूदगी में किसानों की लाइनें लगाकर एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति को केवल एक ही थैली निर्धारित मूल्य 1715 रुपये के हिसाब से बंटवाई है।

 

Tag- Haryana News, Kaithal News, paddy seeds, Kaithal farmers, new grain market Kaithal, Paddy variety 7501

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed