Kaithal News: शेयर खरीदने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: हरियाणाा के कैथल जिले में शेयर खरीदने के नाम पर 36.70 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना साइबर क्राइम के एएसआई नरेश कुमार की टीम ने जांच करते हुए आरोपी भादरा जिला हनुमानगढ़, राजस्थान निवासी विशाल कुमार को काबू किया है। इस बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पता किया जा रहा है कि आरोपी ने इससे पहले कितने लोगों से साइबर फ्रॉड किया है और कितने रुपये हड़पे हैं। पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।

नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में एड हो गया

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करनाल रोड कैथल निवासी दिनेश कुमार की शिकायत के अनुसार उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें शेयर मार्केट के बारे में कुछ टिप्स की जानकारी दी गई थी। उसी विज्ञापन में एक व्हाट्सएप लिंक दिया हुआ था। उसने क्लिक किया तो उसका नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में एड हो गया। ग्रुप में शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी जाती थी।

शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नियम बताए

यह भी बताया जाता था कि ग्रुप में बताए गए शेयर से किसी को नुकसान होता है तो पूरा पैसा कंपनी द्वारा वापस कर दिया जाएगा और प्रॉफिट होने पर कंपनी को 20 प्रतिशत कमीशन देना होगा। उसने ग्रुप में दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो आधार कार्ड की जानकारी देने व पासवर्ड बनाने पर एक अकाउंट खुल गया। उसने झांसे में आकर 36 लाख 70 हजार रुपये के शेयर खरीद लिए, जिसके बाद उसके वर्चुअल वॉलेट में 56 लाख 74 हजार रुपये प्रॉफिट आ गया। उसने राशि ट्रांसफर करने का प्रयास किया तो ट्रांसफर नहीं हुई।

आरोपियों ने अकाउंट ब्लॉक कर दिया

व्हाट्सएप ग्रुप में दिए गए नंबर पर बात की तो बताया गया कि राशि निकालने के लिए दूसरे शेयर में इनवेस्ट करना होगा। उसने इन्वेस्ट करने से मना किया तो आरोपी ने फाइन के रूप में चार लाख रुपये मांगे। उसने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने अकाउंट ब्लॉक कर दिया। धोखाधड़ी करके उससे 36 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed