सुहागरात के दो दिन बाद मायके भाग गई दुल्हन, ससुराल पहुंचा दूल्हा तो हुई बेइज्जती

मैनपुर, बीएनएम न्यूजः यूपी के मैनपुरी से दूल्हा-दुल्हन को लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी दिसंबर में सामूहिक विवाह कार्यकम के दौरान शादी हुई थी। दो महीने तक उसकी दुल्हन अपने मायके में रही। दो महीने बाद दोनों ने गांव में फिर शादी कर ली। शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर घर आया। सुहागरात के दो दिन बाद ही अचानक से दुल्हन अचानक से अपने मायके भाग गई।

ससुराल में हुई दूल्हे की बेइज्जती

दूल्हे को जब इसकी जानकारी हुई तो वह दंग रह गया। इसके बाद दूल्हा दुल्हन की खोजबीन करते हुए ससुराल पहुंचा तो वह नहीं मिली। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी दुल्हन पूरे परिवार के साथ दूसरे गांव में रह रही है। दूल्हा जब यहां पहुंचा तो उसकी बेइज्जती करके भगा दिया गया। अब मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंच गया है। दुल्हन को 29 जुलाई को सुनवाई के लिए बुलवाया गया है।

सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी शादी

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला करहल के नगला विजई बमटापुर इलाके का है। यहां के रहने वाले गुरमीत कुमार की शादी 15 दिसंबर 2023 को नगला बेटा थाना कुर्रा की रहने वाली दीपांशी के साथ सामूहिक विवाह में हुई थी। हालांकि इसके बाद वह मायके में रह रही थी।

सुहागरात के दो दिन बाद ही दुल्हन फरार

19 फरवरी 2024 को दोनों सामूहिक रूप से एक बार फिर गांव में शादी कर ली। इसके अगले दिन दूल्हा अपनी दुल्हन को घर ले गया। शादी को लेकर दूल्हे के परिवार में खुशहाली थी, लेकिन सुहागरात के दो दिन बाद ही शादी की खुशी पर ग्रहण लग गया। दुल्हन ससुराल से भागकर अपने मायके आ गई।

दुल्हन ने कहा, तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी

दूल्हा जब दुल्हन को लेने पहुंचा तो दुल्हन अपने मायके में नहीं मिली। जानकारी करने पर पता चला कि दुल्हन दीपांशी किसी दूसरे गांव में रहने लगी है। इसके बाद दूल्हा दुल्हन की खोज में सलारपुर गांव पहुंच गया। दूल्हे ने जब अपनी पत्नी से घर चलने को कहा तो उसकी दुल्हन ने दूल्हे की बेइज्जती कर दी। दुल्हन ने कहा मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी।

दूल्हे के साथ साले ने गाली-गलौज और मारपीट भी की

दुल्हन के मुंह से जो शब्द निकले उसे सुनकर दूल्हा हैरान था। यही नहीं दूल्हे के साथ साले ने गाली-गलौज और मारपीट भी की। कुछ दिन बाद दूल्हे ने इसकी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दर्ज कराई। दूल्हे की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने नोटिस जारी करते हुए 29 जुलाई को दुल्हन को सुनवाई के लिए बुलवाया है।

दंपति में समझौता कराने की कोशिश

गुरमीत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत करके बताया है कि जब वह एक जुलाई को वह जब नोएडा गया तो दीपांशी ने उसको अपमानित करके भगा दिया। दीपांशी के भाई ने उस पर जानलेवा हमला भी किया। उसने दीपांशी को तलब करके सुलह वार्ता कराने की मांग की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह अपर जिला जज ने दीपांशी को नोटिस जारी करके 29 जुलाई की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय कर दी है। दंपति के बीच समझौता कराने के लिए मीडिएटर रीता नैयर को जिम्मेदारी सौंपी है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed