Kaithal News: एलएलबी में प्रवेश न होने से आहत युवती ने दे दी जान

नरेन्द्र सहारण, पूंडरी। हरियाणा के कैथल के पूंडरी हलके के एक गांव में एलएलबी में दाखिला न होने से परेशान होकर युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। माता-पिता के अनुसार बेटी ने निराशा में यह कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
एलएलबी की तैयारी कर रही थी
प्राप्त के जानकारी अनुसार, मृतक 21 वर्षीय युवती जो एलएलबी की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसका दाखिला नहीं हो सका। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी, लेकिन जब उसका प्रवेश नहीं हो सका तो वो निराश हो गई। पिता का कहना था कि हमने कई बार उसे समझाने का प्रयास भी किया कि यदि पहले प्रयास में दाखिला नहीं हुआ तो दूसरे प्रयास में हो जाएगा। जब उसका दाखिला नहीं हुआ तो वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। इसी परेशानी के चलते उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उस समय घर पर कोई नहीं था, जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश को अपने कब्जे में ले लिया।
एडमिशन नहीं होने से थी परेशान
थाना प्रभारी रामबीर ने बताया कि सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची थी और युवती की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि युवती का एडमिशन नहीं हो सका था, जिसके चलते वो परेशान रहती थी। इसी परेशानी के चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन