Kaithal News: हांसी में पत्नी-सालों का बस में युवक पर जानलेवा हमला, तलाक केस में पेशी से लौट रहा था

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के हिसार के हांसी क्षेत्र में बस से जींद जा रहे एक युवक के साथ उसकी पत्नी, साली व सालों ने बस में घुसकर जानलेवा हमला किया। हमले के दौरान बस में बैठे लोगों ने युवक की जान बचाई, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। युवक का पत्नी के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। वह कोर्ट मे केस की तारीख में शामिल होने के बाद घर जा रहा था। पुलिस ने पत्नी सहित 9 लोगों पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के 7 साल के बाद तलाक का केस चल रहा है

कैथल जिले के राजौद के गांव नरवल निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले जगदीश कॉलोनी हांसी निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पत्नी प्रियंका के साथ मनमुटाव हो गया था। उनकी शादी से 6 साल पहले उनको एक बेटा पैदा हुआ। बेटा भी मेरी पत्नी के पास है। पत्नी ने वर्ष 2021 में हांसी कोर्ट में तलाक का केस डाला हुआ है। हांसी की फेमिली कोर्ट में उनके केस की सुनवाई चल रही है।

बस को रोककर किया हमला

राजकुमार ने बताया कि 6 जून को वह कोर्ट में पेशी के बाद हांसी से एक निजी बस में बैठ कर अपने घर आ रहा था। जब गगन खेडी बस अड्डा के नजदीक बस पहुंची तो उसके आगे एक कार अड़ा दी और एकदम बस में जगदीश कॉलोनी हांसी निवासी सुनील, दीपक, मुकेश, नसीब, प्रियंका, शीला इत्यादि बस में चढ़ गये और उस पर लाठी-डंडों और लात घूंसों से हमला कर दिया। बस में मौजूद सवारियों ने मुझे बड़ी मुश्किल से छुड़वाया नही तो वो मुझे जान से मार देते।

दोबारा बस को रोककर मारा गया

फिर बस ड्राइवर ने बस चला दी, तो शीला ने बस ड्राइवर का हाथ पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान शीला कहने लगी कि हर हाल में बस को रोक दो। उसके बाद नारनौंद के माजरा प्याऊ पर बस पहुंची तो वहां से बस में एक बार फिर लोहारी राघो निवासी संजय, राहुल और जींद जिले के गांव बोहतवाला निवासी प्रवीण तीनों बस में चढ़ गए, फिर इन तीनों ने भी उसके साथ मारपीट की।

ड्राइवर बस को थाना नारनौंद में ले गया

इस दौरान उसका दांत टूट गया। फिर बस चलती रही जो एक पेट्रोल पंप के पास बस की गति कम होते ही सभी आरोपी बस से उतर गए। इसके बाद बस ड्राइवर बस को थाना नारनौंद में ले गया। वहां पर मुझे थाना में छोड़ दिया। थाना नारनौद से उसे एक कर्मचारी ने नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लाया। इसके बाद उसे जींद के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले में हांसी सदर थाना पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed