Kaithal News: पूंडरी से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता बत्तान ने भी छोड़ा मैदान, कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

नरेन्द्र सहारण, कैथल (पूंडरी)। Kaithal News: पूंडरी से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता बत्तान ने रविवार को कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की, जिससे राजनीतिक समीकरण कांग्रेस के पक्ष में मजबूत हो गए हैं।

सुल्तान सिंह जडौला को समर्थन

सुनीता बत्तान, जो कांग्रेस से टिकट की इच्छुक थीं को पार्टी ने पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला को टिकट देकर निराश किया। इस फैसले से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा और अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गईं। हालांकि रविवार को अचानक उन्होंने सुल्तान सिंह जडौला के लिए समर्थन का ऐलान कर सभी को चौंका दिया।

 हुड्डा गुट से जुड़ी थीं सुनीता बत्तान

सुनीता बत्तान को हुड्डा गुट से जुड़ा माना जाता है, और 27 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली में उनके कांग्रेस को समर्थन देने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, उन्होंने पहले कहा था कि वह चुनाव नहीं छोड़ेंगी, भले ही उन्हें जान का जोखिम उठाना पड़े। कुछ दिन पहले उनके समर्थकों ने सुल्तान जडौला को काले झंडे दिखाए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि वह चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक घटनाक्रम लगातार बदलते रहे हैं। कुछ समय पहले विधायक रणधीर सिंह गोलन ने चुपके से कांग्रेस को समर्थन देने का कदम उठाया था। अब, सुनीता बत्तान ने भी दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर इसी रास्ते का अनुसरण किया है।

सुरजेवाला को बताया भावी सीएम

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला फिर कांग्रेस में शामिल हुए थे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुल्तान जडौला को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा व जडौला के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। जडौला ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश में सुरजेवाला के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। वर्ष 2009 में सुल्तान सिंह जडौला पूंडरी हलके से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीते थे। बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार में सीपीएस बने और कांग्रेस में शामिल हुए। हालांकि, वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीरेंद्र सिंह की रैली में सुल्तान भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। 2024 के चुनाव में पुंडरी से कांग्रेस से सुल्तान सिंह जडौला को टिकट मिला है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed