67 नेशनल स्कूल गेम्स में जसबीर ने हैंडबाल में जीता गोल्ड, गांव में जश्न का माहौल

नरेंद्र सहारण, कैथल। हिसार में चल रहे 67 वे नेशनल स्कूल गेम्स में जिले के कलायत के गांव दुब्बल निवासी छात्र जसवीर ने नेशनल स्कूल गेम्स हैंडबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जसवीर की इस उपलब्धि से पूरे गांव में जश्न का माहौल है ग्रामीणों ने फूलमालाएं व डीजे बजाकर जसवीर का स्वागत किया।

बेटे की उपलब्धि पर पिता को गर्व

जसवीर के पिता जसवंत ने बताया कि बेटे की लगन और कड़ी मेहनत के कारण यह संभव हो पाया है, जिससे गांव जिले व पूरे हरियाणा का सर गौरव से ऊंचा हुआ है। खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों की ओर ध्यान देकर ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियम व कोचिंग की उच्च व्यवस्था करने की ओर ध्यान देना जरूरी है, ताकि ग्रामीण अंचल के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। भविष्य में जसवीर और बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव और देश का नामांत अतंरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा।

युवाओं से खेलों को लेकर बहुत उम्मीदें

 

ग्रामीण जितेंद्र सहारण, कर्मवीर सहारण ने जसवीर के पिता व जसवीर को बधाई देते हुए कहा कि जसवीर की उपलब्धि पर पूरे गांव को गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें गांव के नवयुवकों से खेलों को लेकर बहुत उम्मीदें हैं। हम आशा करते हैं कि गांव के युवक खेलों को नया आयाम देंगे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed