Kaithal News: विवादित बयान को लेकर JP ने दी सफाई, कहा- ड्राइंग रूम से राजनीति करने वाले दे रहे तूल
नरेन्द्र सहारण, कैथल/कलायत। Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले में हिसार के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने सोमवार को अपने विवादित बयान पर सफाई दी। जयप्रकाश ने कहा कि उनका बयान किसी विशेष व्यक्ति, जाति या खाप के खिलाफ नहीं था और विपक्ष इस बयान को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी को निशाना बनाया। जयप्रकाश ने कहा कि लिपस्टिक और पाउडर की बात उन लोगों पर लागू होती है, जो केवल ड्राइंग रूम में बैठकर राजनीति करते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर लिपस्टिक-पाउडर से ही नेता बनते हैं, तो वे खुद इसे इस्तेमाल कर लेंगे, फिर दाढ़ी क्यों रखें। सांसद जयप्रकाश ने यह विवादित बयान अपने बेटे विकास सहारण के नामांकन के दिन रैली के दौरान दिया था, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी में तीव्रता आ गई।
महिला आयोग के बयान पर भी तोड़ी चुप्पी
महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया के बयान पर भी जयप्रकाश ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन रेनू भाटिया को किसी उम्मीदवार को वोट ना देने की सलाह देने का अधिकार नहीं है। जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मुद्दा बना रहे हैं और दावा किया कि ढुल गोत्र के लोग उनके पास आकर कह चुके हैं कि उनके द्वारा किसी का बहिष्कार नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: Kaithal News: हिसार सांसद जयप्रकाश के बयान पर श्वेता ढुल ने किया पलटवार
जेपी को माफी मांगनी चाहिए
जयप्रकाश के बयान को कांग्रेस की टिकट की दावेदार अनीता ढुल और श्वेता ढुल से जोड़कर देखा गया। अनीता ढुल ने कहा कि महिलाओं की बेइज्जती करने वाले नेताओं को जनता सबक सिखाएगी। वहीं, कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने कहा कि जयप्रकाश को महिलाओं के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए। श्वेता ने यह भी कहा कि अगर जयप्रकाश अपने बेटे के लिए वोट चाहते हैं, तो उन्हें अपनी दाढ़ी कटवा कर, बिंदी, लिपस्टिक, और पाउडर लगाकर आना चाहिए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन