Kaithal News: गेहूं खरीद के लिए मंडियां तैयार, पोर्टल पर पंजीकरण से वंचित हजारों किसान

नरेन्द्र सहारण, कैथलः गेहूं की फसल पककर तैयार है, कटाई शुरू होने वाली है और मंडी में भी गेहूं पहुंचने लगेगी, लेकिन अब तक हजारों किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे में उनकी फसल मंडियों में नहीं बिक सकेगी। समस्या को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से मेरी फसल मेरा पोर्टल शुक्रवार को दोबारा खोल दिया है, ताकि जिन किसानों ने अब तक पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है, वो करवा सकें।
आंकड़ों के अनुसार, जिले में लगभग चार लाख 97 हजार 333 एकड़ में गेहूं की फसल की बिजाई की गई है। इसमें से अब तक तीन लाख 84 हजार 648 एकड़ फसल का 52 हजार 963 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करा दिया है। अब तक भी एक लाख 12 हजार 685 एकड़ में बिजाई की गई रबी का फसल का पंजीकरण नहीं हुआ है।
नियमानुसार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराने वाले किसानों की फसलों की सरकारी खरीद नहीं की जा सकेगी। यही कारण है कि सरकार ने पोर्टल पर पंजीकरण से वंचित किसानों के लिए एक और मौका दिया है। इसके तहत मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल खोल दिया गया है। गेहूं मंडी में पहुंचने लगेगी तो पोर्टल बंद हो जाएगा। ऐसे में अब पंजीकरण से चूकने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पोर्टल पर कराएं पंजीकरण
इस संबंध में कृषि उपनिदेशक कैथल, डॉ. बलवंत सहारण ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल खोल दिया गया है, जिन किसानों ने अभी तक पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वह पंजीकरण करा लें। ताकि किसानों की फसल मंडी में आसानी से बिक सके। जिले में अब तक 52 हजार 963 किसानों ने तीन लाख 84 हजार 648 एकड़ रबी की फसल का पंजीकरण कराया है, जबकि हजारों किसान अभी इससे वंचित हैं।
यह भी पढ़ेंः Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले, अपराधी सुधर जाएं या राज्य छोड़ दें
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन