Kaithal News: खरड़ गांव की मुर्रा नस्ल की भैंस ने जीती सौंदर्य स्पर्धा
नरेन्द्र सहारण, कैथल/मतलौडा। Kaithal News: मतलौडा में आयोजित प्रदेश स्तरीय पशु मेले के दूसरे दिन का आयोजन सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मेले में हरियाणा सहित आसपास के राज्यों से पशुपालक अपने उम्दा नस्ल के पशुओं के साथ पहुंचे। मेले के संयोजक और मतलौडा सरपंच के प्रतिनिधि सतबीर देशवाल ने बताया कि यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और हर दिन अलग-अलग श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। सोमवार को मेले में पशुओं की सुंदरता प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।
मुर्रा नस्ल की भैंसों में खरड़ गांव की भैंस अव्वल
मुर्रा नस्ल की भैंसों की प्रतियोगिता में कैथल के खरड़ गांव से संदीप शर्मा की भैंस ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर कमासखेड़ा के चांद की भैंस रही, जबकि तीसरा स्थान घड़वाल के देवेंद्र की भैंस को मिला। अन्य विजेताओं में अनु चुलकाना, अनिल सीसरखास, करीश क्योड़क, रविंद्र चंदाली छोज्जू और कुलदीप जुई भिवानी की भैंसों ने क्रमशः चौथे से आठवें स्थान तक का स्थान हासिल किया।
गाय वर्ग में इशापुर दिल्ली की साहिवाल गाय बनी विजेता
साहिवाल नस्ल की गायों की प्रतियोगिता में दिल्ली के इशापुर से नरेंद्र की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अनुपगढ़ जींद के विनोद की गाय रही और तीसरे स्थान पर खरमाण गांव के विनय की गाय ने जगह बनाई। साहिवाल गायों के खीरी वर्ग (दो और चार दांत) में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। इस श्रेणी में अल्कनंदा गोशाला की गाय ने पहला, मतलौडा के वीरेंद्र की गाय ने दूसरा और इशापुर दिल्ली के नरेंद्र की गाय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कटड़ा वर्ग में सफीदों के गुर्जर सिंह की कटड़ी प्रथम
नीली रावी नस्ल के 12 से 15 महीने के कटड़ों की श्रेणी में सफीदों के रोड़ गांव निवासी गुर्जर सिंह की कटड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। मधुसुदन सीवन कैथल की कटड़ी दूसरे और भगवान सिंह रसीदा जींद की कटड़ी तीसरे स्थान पर रही।
पशु मेले में पशुपालकों की उत्सुकता और प्रतिस्पर्धा देखने लायक रही। आयोजकों का कहना है कि ऐसे आयोजन पशुपालन को बढ़ावा देने और श्रेष्ठ नस्लों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन