Kaithal News: राष्ट्रीय सब जूनियर मुक्केबाजी में नैतिक ने जीता स्वर्ण पदक, ट्रक चालक पिता ने कहा गर्व है मुझे

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: नोएडा में हुई राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता (National Sub Junior Boxing) में गांव करोड़ा की मुक्केबाज महिला खिलाड़ी नैतिक ने स्वर्ण पदक जीता है। अपने फाइनल मुकाबले में नैतिक ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी को 5-0 से मात दी। नैतिक की इस जीत पर जिले में खुशी की लहर है। नैतिक का कैथल पहुंचने पर गांव करोड़ा में सम्मानित किया जाएगा।

49 से 52 किलो भार वर्ग में बेहतरीन खेल प्रदर्शन

कोच अमरजीत सिंह व कोच देवेंद्र ने बताया कि 20 से 26 मार्च को नोएडा में हुई तीसरी राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में गांव करोड़ा की नैतिक ने 49 से 52 किलो भार वर्ग में खेलते हुए बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया। नैतिक के चारों मुकाबले जीते हुए सेमीफाइनल में पंजाब की खिलाड़ी को पांच शून्य से हराया। फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को भी पांच शून्य से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भविष्य में ओर पदक जीतेगी

नैतिक के पिता ट्रक चालक रणदीप ने बताया कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है और आशा करते हैं कि वह भविष्य में ओर पदक जीत कर देश का नाम रोशन करे। नैतिक की मां मैना देवी गृहिणी है। नैतिक दो बहन व एक भाई है। वह गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ती है। पहले भाणा स्थित बॉक्सिंग नर्सरी में कोच देवेंद्र से गुर सीखे। आठ वर्षों से चौ. छोटूराम स्टेडियम स्थित नर्सरी में कोच अमरजीत सिंह से सीख रही है।

कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब के साथ कुल 19 पदक जीतकर चैंपियन बना। लड़कियों के वर्ग के मौजूदा चैंपियन हरियाणा ने 64 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर रहकर अपने खिताब का बचाव किया। उसने सात स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed