इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को किया गया सम्मानित

नरेन्द्र सहारण, कैथल। इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में आज राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त छात्रों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक सहारण, प्रधानाचार्या तनु पूनिया, बाक्सिंग कोच राजिंदर सिंह, बास्केटबॉल कोच अजय जी, स्केटिंग कोच दीपक कौशिक व कराटे कोच दीपक जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहना कर किया गया। सबको मंत्रमुग्ध करने वाले स्वागत गीत एवं बैंड की मधुर ध्वनि ने सबका मन मोह लिया। इसके बाद गणेश स्तुति और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे पंजाबी नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए।

ट्रैक सूट और छात्रवृति देकर सम्मानित किया

राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को उपहार स्वरूप ट्रैक सूट और छात्रवृति देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी कोच को भी फूल मालाएं पहना कर एवं ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। सभी कोच को उनके लगातार अथक परिश्रम, सतत अभ्यास व सही समय पर मार्ग दर्शन के लिए स्मृति के रूप में प्रशंसा चिह्न (Appreciation Award) दिए गए। प्रधानाचार्या तनु पूनिया जी ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें कर्त्तव्य निष्ठा व सजगता से अपने कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के समारोह का उद्देश्य छात्रों में कर्त्तव्य बोध की भावना को जागृत करना है। अभिषेक सहारण ने खेलों को शिक्षा का अंग बताते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अहम बताया है। उनके अनुसार इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व की भावना विकसित करती हैं। अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed