Kaithal News: सीवन में नायब सैनी बोले, कांग्रेस है झूठ का पुलिंदा, जनता इन पर न करे विश्वास

Nayab saini in kaithal

नरेन्द्र सहारण, कैथल/ सीवन । Kaithal News: विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी क्रम में भाजपा ने शनिवार को सीवन के दशहरा ग्राउंड में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सीएम ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना

 

रैली में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बने, तब कांग्रेस के नेता केवल घोषणाओं की बात कर रहे थे, लेकिन उनके 56 दिन के कार्यकाल ने हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए जनता से अपील की कि वे इस पर विश्वास न करें। सीएम ने कहा कि यह घोषणा पत्र दो साल पहले राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा लिखा गया था, जिसका कोई असर हिमाचल प्रदेश में भी नहीं पड़ा।

केजरीवाल पर भी हमला

 

नायब सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा, कहा कि उन्होंने कोर्ट के दबाव में अपने पद से इस्तीफा दिया था। सैनी ने कहा कि केजरीवाल अब हरियाणा में भ्रष्टाचार फैलाने आए हैं, जबकि पंजाब में भी भ्रष्टाचार का आलम है। उन्होंने यह भी कहा कि 8 अक्टूबर को तीसरी बार सरकार बनने के बाद वह पंचायती जमीन पर बने घरों और पट्टेदारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।

कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को किया प्रताड़ित

 

सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनावी समय में कांग्रेस बौखला चुकी है। उन्होंने कुमारी सैलजा के प्रति पार्टी के व्यवहार को ‘मानसिक प्रताड़ना’ का उदाहरण बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जताने का उनका हक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दलित समाज को देखकर खुश नहीं हैं और सैलजा को दबाना चाहते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर, सैनी ने दीपेंद्र हुड्डा से पूछा कि उनके 10 साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कितने युवाओं को नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने आज तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में मनोहर लाल का कुमारी सैलजा को ऑफर, सांसद को BJP में आने का न्योता

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed