Kaithal News: एक अक्तूबर से शुरू होगी धान की खरीद, डीसी ने अधिकारियों को दिए तैयारी करने के आदेश

धान खरीद के प्रबंधों को लेकर सरकारी खरीद एजेंसियों, मंडी सचिवों व आढ़तियों की डीसी ने ली बैठक

नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: लघु सचिवालय स्थित सभागार में धान खरीद प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी डॉ. विवेक भारती ने खरीद एजेंसियों, मंडी सचिवों और आढ़तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी, और सभी मंडियों में आवश्यक तैयारियां पूरी रखी जानी चाहिए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

धान खरीद प्रक्रिया को लेकर दिए दिशा-निर्देश

 

डॉ. विवेक भारती ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम और मंडी नोडल अधिकारी मंडियों का दौरा करें और वहां की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि का प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित

इस वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए का मूल्य 2320 रुपए निर्धारित किया गया है। सभी खरीद एजेंसियों को इस समर्थन मूल्य के अनुसार धान की खरीद करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इस वर्ष लगभग 9.5 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना है, इसलिए समय पर खरीद और उठान सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि मंडियों में स्थान की समस्या न हो।

राइस मिलरों और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं

 

डॉ. भारती ने मंडी सचिवों को तिरपाल, पॉलीथिन कवर, बारदाना, इलेक्ट्रिक झरना, पावर मशीन, CCTV कैमरे, साफ-सफाई, बिजली, पानी, सुलभ शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने राइस मिलरों और आढ़तियों की समस्याएं भी सुनीं।

बैठक में कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएफएससी निशांत राठी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed