Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से गर्भवती महिलाएं परेशान, जानें कब तक होगी शुरू

Kaithal Hospital

नरेन्द्र सहारण, कैथल। जिला नागरिक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की दोबारा अपनी नियुक्ति के बाद एक फरवरी से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होनी थी। यह सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इस कारण सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है।
जिन गर्भवती महिलाओं का इलाज सरकारी अस्पताल में होता है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाती है। पिछले करीब एक साल से सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा बिल्कुल बंद है। इस कारण यहां सामान्य मरीजों को तो परेशानी हो ही रही है, इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में भेजा जा रहा है। अब रेडियोलॉजिस्ट ने नियुक्ति तो हो गई, लेकिन यह सुविधा नहीं मिल पाई है।

निजी केंद्र में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए पर्ची

 

अल्ट्रासाउंड करवाने वाली गर्भवती किरण ने बताया कि उसका इलाज जिला नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इसके चलते उसे अल्ट्रासाउंड करवाना था। सामान्य अस्पताल की चिकित्सक ने उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा। सरकारी अस्पताल में अभी सेवा शुरू नहीं हुई है तो इसे निजी केंद्र में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए ही पर्ची बनाकर दी गई थी, लेकिन निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में यह नहीं हो पाया है।

जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाउंड की सेवा

 

कैथल के जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन मांडले ने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल में गायिनी वार्ड के पास बने एक कमरे में अल्ट्रासाउंड की मशीन को लगा दिया गया है। इस मशीन की जांच की जा रही है। जैसे ही जांच पूरी होती है तो अल्ट्रासाउंड की सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed