Kaithal News: किसानी बचाने के लिए विधायक पद से दे दिया था इस्तीफा: अभय चौटाला

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Haryana Politics: भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला के साथ गुहला चीका के विभिन्न गावों में प्रचार किया। इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि किसानी बचाने के लिए विधायक पद से इस्तीफा तक दे दिया था। इसके अलावा शाहाबाद और पिहोवा में अभय सिंह चौटाला के समर्थन में जनसभाएं आयोजित की गई।

यह चुनाव पूंजीपति बनाम कमेरे वर्ग के बीच

प्रचार के दौरान भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि यह चुनाव पूंजीपति बनाम कमेरे वर्ग के बीच है। भाजपा व कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार पूंजीपति हैं। यदि कॉरपोरेट राजनीति को जितवाना है तो उन दोनों को वोट दें। यदि किसान कमेरे वर्ग को जितवाना है तो अभय चौटाला को वोट दें। अभय ही ऐसे नेता हैं, जो किसान, किसानी व कमेरे वर्ग से जुड़े हुए हैं। अभय चौटाला ने कहा कि लोगों ने फैसला कर लिया है कि सरकार को बदलना है। उन्होंने कहा कि उनके सामने भाजपा व कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार पूंजीपति हैं। जो इस क्षेत्र का शोषण करने के लिए चुनाव लड़ने आए हैं।

किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं

इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि भला हो देश के किसानों का, जिन्होंने 13 माह तक संघर्ष करते हुए भाजपा को तीन काले कानूनों को वापस लेने पर मजबूर किया। पूरे देश में केवल मैंने चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया। उस समय लोगों ने भी उन्हें कहा कि इस्तीफा देने से फायदा नहीं होगा। लेकिन हमारा सीधा जवाब कि किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, जिला अध्यक्ष राजा राम माजरा आदि मौजूद रहे।

 

Tag- Kaithal News, Abhay Chautala, Kurukshetra Lok Sabha seat, Haryana Politics, Loksabha Election 2024, Gurnam Singh Chaduni

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed