Sirsa News: हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर हमला, किसानों-ग्रामीणों ने गाड़ियों पर डंडे मारे; पुलिस से भी भिड़ंत

नरेन्द्र सहारण, सिरसा। Sirsa News: हरियाणा में लोकसभा के कुछ भाजपा और जजपा उम्मीदवारों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिरसा में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के काफिले पर किसानों-ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वह प्रचार कर लौट रहे थे तो संतनगर में किसानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जब गाड़ियों का काफिला नहीं रुका तो आरोप है कि किसानों ने गाड़ियों पर काले झंडे वाले डंडे बरसाए। इस दौरान किसानों को हटाने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसानों और पुलिस में झड़प भी हुई। रविवार की इस घटना पर पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक किसानों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस पर झंड़े वाले डंडे से किया गया अटैक।

किसानों को खदेड़ने के बाद तंवर के काफिले को निकलवाते हुए पुलिस।

अलीका गांव में काले झंडे दिखाए गए और मुर्दाबाद के नारे लगाए

उधर, किसानों ने सोमवार को फिर से भाजपा उम्मीवार अशोक तंवर का विरोध किया। अलीका गांव में जनसभा में किसान संगठनों ने भाजपाइयों को काले झंडे दिखाए गए और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। फिर भी किसान विरोध करने से पीछे नहीं हटे।

काफिले की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे किसान और रोकने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम।

गांव से लौटते समय हंगामा

एसआइ के अनुसार तभी अशोक तंवर काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। मौजूद लोगों ने उन्हें गांव में जाने से रोका और नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए पुलिस ने तंवर और दूसरे नेताओं को दूसरे रास्ते से निकाला। उन्होंने बताया कि जब भाजपा उम्मीदवार गांव संतनगर में प्रचार कर लौट रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रुकवाने की कोशिश की। हाथों में लिए झंडे वाले डंडे गाड़ियों पर मारे।

इन किसानों पर केस दर्ज

रानियां थाने में करीबब 3 दर्जन लोगों पर एफआइआर हुई है। इनमें से 16 के नाम दर्ज हैं। एफआइआर के अनुसार हरजिंद्र सिंह निवासी नानूआना, हैप्पी कार मिस्त्री निवासी रानियां, हाकम सिंह, मुख्तयार सिंह, लक्खा, रणजीत सिंह, अवतार सिंह, कश्मीर सिंह, गुरजीत सिंह, जसविंद्र उर्फ भाना पण्डोरी, कुलदीप स्कूलिया, प्रीत कोटेवाला सभी निवासी संतनगर, हरमीत सिंह पंडोरीवाला, सरूप सिंह प्रॉपर्टी डीलर निवासी जीवनगर, हरदीप सिंह नकौड़ा, काला मुक्ता मिस्त्री निवासी संतनगर के अलावा 15 से 20 अन्य को आरोपी बनाया गया है।

संतनगर में रोका रास्ता

रानिया थाना के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह की ओर से दर्ज करवाई शिकायत में बताया गया है कि वह टीम के साथ नकौड़ा में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि संतनगर में 40-50 लोगों ने रास्ता रोक कर रखा है। भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर को संतनगर में चुनाव प्रचार करने से रोका जाएगा। सूचना के बाद वह संतनगर बंगला कॉलोनी रोड पर पहुंचे। वहां मौजूद लोग काले झंडे लेकर मौजूद थे।

फिर हुआ भाजपा उम्मीदवार का विरोध

भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर की सोमवार को अलीका गांव में जनसभा थी। यहां भी किसानों ने हंगामा किया। राष्ट्रीय किसान मंच की ओर से प्रधान लखा सिंह अलीका टीम व हरियाणा किसान मंच की ओर से प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी सहित अनेकों किसानों ने भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के चुनावी दौरे के दौरान गांवों में भारी विरोध किया। किसान संगठनों ने भाजपाइयों को काले झंडे दिखाए गए और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

 

Sirsa News, Sirsa Loksabha, Ashok Tanwar, Haryana Politics, convoy attacked in Sirsa, Santnagar News, Alika village, Farmer Protests, Loksabha Election 2024

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed