कैथल में बेटे ने पिता को बेरहमी से मार डाला, 8वें दिन हुआ मामले का खुलासा; इस वजह से था नाराज

कैथल पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बेटा व उसका दोस्त।
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime News: हरियाणा के कैथल में 18 मई को हुए व्यक्ति की हत्या की वारदात से पर्दा उठ गया है। व्यक्ति को उसके खुद के बेटे ने इसलिए मार डाला, क्यों वह पत्नी व बेटी से गाली गलौज करता था। पिता ने उसको खेती के ठेके के रुपए देने से भी मना कर दिया था। पुलिस ने मृतक के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
क्या था पूरा मामला
डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महीपाल की शिकायत दी थी कि वह दूध की डेयरी का काम करता है और कैथल में रहता है। उसके बड़े भाई राजेंद्र के बच्चे शेरगढ़ गांव में किराये के मकान में रहते हैं। राजेंद्र रोहेड़ा गांव स्थित मकान में अकेला रहता था। 18 मई को वह अपने घर कैथल आया हुआ था। उसे शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि राजेंद्र की हत्या हो गई है।
वह अपने भतीजे और राजेंद्र के बेटे अभिषेक को साथ लेकर घर गया। मकान के अंदर राजेंद्र का शव खुले आंगन में औंधे मुंह पड़ा था। उसकी कमर, गर्दन पर व सिर पर तेजधार हथियार के 10-12 गहरे निशान थे। उसके भाई के शरीर से खून निकला हुआ था। इस बारे थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
छानबीन में लगी थी पुलिस की टीमें
डीएसपी ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना राजौंद एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई मनबीर सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की राजेंद्र की हत्या के केस में जांच को लगी थीं। पुलिस ने तकनीकी पहलुओं सहित सभी एंगल पर काम करते हुए इस हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की।
बेटा ही निकला हत्यारा
डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद पुलिस ने रोहेड़ा निवासी अभिषेक हाल निवासी शेरगढ़ और शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को इस मामले में गिरफ्तार किया। अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि राजेंद्र अक्सर अभिषेक की मां (अपनी पत्नी) व बहन के साथ गाली गलौज करता था। अभिषेक उसके साथ रंजिश रखने लगा था।
हत्या की एक वजह यह भी
राजेंद्र ने ठेके की जमीन के पैसे भी अभिषेक को देने से मना कर दिया था। इन बातों से वह अपने पिता से रंजिश रखने लगा था। इस रंजिश में उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर 18 मई को तेजधार हथियार से वार कर पिता की निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शनldk