Haryana News: हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार की पत्नी और कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, मतदान के दिन समर्थकों में हुई थी झड़प, पैसे बांटने का था आरोप

नरेन्द्र सहारण, सिरसा। Haryana News: हरियाणा के सिरसा में मतदान वाले दिन खूब हंगामा हुआ। भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका और कांग्रेस नेता नवीन केडिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 25 मई को वोटिंग के दिन कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। नवीन केडिया की शिकायत पर अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर, बेटे आदिकर्ता और बेटी पर केस दर्ज हुआ है। वहीं अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका की शिकायत पर कांग्रेस नेता नवीन केडिया और उनके बेटे नमन केडिया पर केस दर्ज हुआ है। उधर, एसपी विक्रांत भूषण ने जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। पुलिस ने बाजार में नाके हैं और नवीन केडिया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

पैसे बांटने की सूचना पर पहुंचे थे केडिया

 

25 मई की शाम को जैन स्कूल स्थित मतदान केंद्र के बाहर पैसे बांटने की शिकायत पर कांग्रेस नेता नवीन केडिया और उनके बेटे नमन केडिया पहुंचे थे। वहां डॉ. अशोक तंवर की पत्नी पहले से मौजूद थीं। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इससे कांग्रेस-भाजपा के समर्थक भड़क गए। पत्थरबाजी में नवीन केडिया की गाड़ी के शीशे टूट गए। नवीन केडिया का आरोप है कि उसका बेटा और समर्थक इसके बाद गाड़ी में बैठकर रोड़ी बाजार में लक्ष्मण दास अरोड़ा वाली गली स्थित उसके ऑफिस में पहुंच गए। पीछे-पीछे अवंतिका तंवर और उनके समर्थक भी यहां आ गए और उन पर हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंचे थे एसपी

विवाद की सूचना मिलने के बाद एसपी विक्रांत भूषण, एएसपी दीप्ति गर्ग पुलिसबल सहित रोड़ी बाजार पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी तंवर के पुत्र आदिकर्ता तंवर कांग्रेस नेता के कार्यालय में थे। एसपी विक्रांत भूषण ने पुलिस बल को साथ ले जाकर आदिकर्ता को कार्यालय से बाहर निकलवाया। नवीन केडिया ने अवंतिका तंवर पर गाली-गलौज करने, धमकाने और मारपीट करने के आरोप लगाए। इस मामले में अवंतिका तंवर ने कहा कि उनकी ओर से थाने में शिकायत दे दी गई है। मेरे और मेरी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की गई। नवीन केडिया और राजन मेहता वहां खड़े देख रहे थे। सब इनके इशारे पर ही हुआ।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: कैथल में बेटे ने पिता को बेरहमी से मार डाला, 8वें दिन हुआ मामले का खुलासा; इस वजह से था नाराज

यह भी पढ़ें: Kaithal News: कैथल में ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा: आप का आरोप- पुलिस ने पहरेदारी करने से रोका

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed