Kaithal News: बस के न रुकने पर छात्रों ने लगाया जाम, गुस्साए युवक ने रोडवेज के शीशे को डंडे से तोड़ा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: पाडला गांव में शुक्रवार सुबह के समय बस में भीड़ होने के चलते चालक ने बस स्टैंड से पीछे कुछ दूरी पर रोक दिया था। इसके चलते वहां विद्यार्थियों ने जाम लगाया। मिली जानकारी के तहत जिस बस के शीशे तोड़े गए, वह बस फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की है।

बस के शीशे तोड़ने का वीडियो वायरल

 

कैथल के पाडला गांव में शुकवार सुबह के समय बस न रुकने के विद्यार्थियों ने जाम लगा दिया। इस जाम के बीच ही एक शरारती किस्म के युवक ने सरकारी बस के शीशे तोड़ दिए। युवक की ओर से बस के शीशे तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ने सरकारी बस के न रुकने पर बस के शीशे तोड़ रहा है। बता दें कि पाडला गांव में सुबह के समय बस में भीड़ होने के चलते चालक ने बस स्टैंड से पीछे कुछ दूरी पर रोक दिया था। इसके चलते वहां विद्यार्थियों ने जाम लगाया।

फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की है बस

 

मिली जानकारी के तहत जिस बस के शीशे तोड़े गए, वह बस फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की है। जो फतेहाबाद से टोहाना होकर धनौरी गांव से कैथल जा रही थी। जब बस पाडला गांव में पहुंची तो यहां पर विद्यार्थियों ने बस के न रुकने का आरोप लगाया और विरोध स्वरूप जाम लगाया।

अधिकारी के अनुसार

 

बस अड्डा के संस्थान प्रबंधक रोहताश जांगड़ा ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है। बस फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की है। जो भी कार्रवाई बनेगी, उसे किया जाएगा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed