Kaithal News: इंडस स्कूल के छात्रों ने कॉन्फ्रेंस में नाइजीरिया व नेपाल के छात्रों के साथ सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में जानकारी ली

इंडस पब्लिक स्कूल कैथल

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: इंडस पब्लिक स्कूल कैथल ने अपने विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय आयाम जोड़ने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के तहत एन्फोल्डिंग कस्टम्स, ट्रेडिशन एंड लिगेसी गतिविधि का आयोजन किया। इस पहल के तहत स्कूल के छात्र नाइजीरिया और नेपाल के स्कूल के छात्रों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। छात्रों ने नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान और भारत के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों का जीवंत प्रदर्शन हुआ। नेपाल के छात्रों ने विशिष्ट सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में जानकारी दी, जबकि नाइजीरियाई छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट पाक-कला का परिचय दिया और पारंपरिक व्यंजनों के बारे में बताया। उन्होंने पारंपरिक नाइजीरियाई नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिससे उनके सांस्कृतिक धरोहर की झलक मिली।

इसे भी पढ़ें: CBSE Result 2024 : इंडस पब्लिक स्कूल कैथल के 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 12 वीं में नवलप्रीत कौर और 10 वीं में अंकिता ने किया टॉप

इंडस स्कूल और देश की संस्कृति की सराहना

स्टाफ ने भी पंजाबी नृत्य प्रस्तुत कर इस सांस्कृतिक विनिमय को और समृद्ध किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या तनु पुनिया ने भी नेपाल और नाइजीरिया के प्रिंसिपल और स्टाफ से बातचीत की, जिसमें नेपाल और नाइजीरिया के स्कूल प्रिंसिपल ने इंडस स्कूल और देश की संस्कृति की सराहना की। प्रधानाचार्या तनु पुनिया ने बताया कि हमेशा से विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर जागरूक करना रहा है। ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थी वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाकर जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बन सकते हैं। वहीं स्कूल निदेशक अभिषेक सहारण ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें: Kaithal News: ऑल इंडिया ओपन मल्टी स्पोर्ट्स रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में इंडस पब्लिक स्कूल कैथल के छात्रों ने जीता प्रथम स्थान

इसे भी पढ़ें: इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को किया गया सम्मानित

इसे भी पढ़ें: इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में विद्यालय के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed