कैथल से तीन युवतियां हुईं लापता, मामला दर्ज कर पता लगा रही पुलिस
कैथल, BNM News। जिले से अलग-अलग जगहों से तीन युवतियां लापता हो गई। सभी मामलों में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।
बिना बताए घर से चली गई बेटी
पहले मामले में जिले के एक गांव निवासी पुलिस को दी गई शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि 19 जनवरी को उसकी 23 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
बहन घर से चली गई
दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में एक गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि 18 जनवरी को गांव से उसकी 22 वर्षीय बहन बिना बताए घर से चली गई। तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई । विवेचना अधिकारी सुमन देवी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्यूटी पार्लर पर गई युवती गायब
तीसरे मामले में एक कस्बा से ब्यूटी पार्लर पर गई युवती गायब हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 20 जनवरी को चीका के एक ब्यूटी पार्लर पर गई थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। उन्होंने उसकी आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन