Kaithal News: ट्रैफिक पुलिस ने कैथल शहर में हटवाया अतिक्रमण, सड़क के दोनों तरफ लगाई गई पीली पट्टी

नरेन्द्र सहारण, कैथल। शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक उपासना के दिशा निर्देश तहत चलाई जा रही मुहिम के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा रेलवे गेट, नरवानिया बिल्डिंग, भगत सिंह चौक से कबूतर चौक तक सड़क से अतिक्रमण को हटवाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना प्रबंधक यातायात एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा रेलवे गेट, नरवानिया बिल्डिंग, भगत सिंह चौक से कबुतर चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया।
पुलिस टीम ने सड़क के दोनों साइड पीली पट्टी बनवाई
कार्रवाई के दौरान सड़क पर रेहड़ी खड़ी करके तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों को समझाया गया तथा उन्हें बताया गया कि सड़क पर रेहड़ी लगाकर या सामान रखकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने के पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम द्वारा सड़क के दोनों साइड पीली पट्टी बनाई गई तथा हिदायत दी गई कि इससे आगे कोई भी दुकान या रेहड़ी वाला सामान नहीं रखेगा। इस अवसर पर दुकानदारों तथा रेहड़ीवालों ने पुलिस की इस मुहिम की प्रशंसा की।
दुकानदारों तथा रेहड़ीवालों ने इस काम में सहयोग का आश्वासन दिया
उन्होंने पुलिस के इस कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया। दुकानदारों तथा रेहड़ीवालों ने कहा कि वे आगे से पुलिस प्रशासन के कल्याणकारी कार्य में सहयोग करके सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने, रेहड़ी लगाने व दुकान के आगे व्हीकल खडा होने से रास्ता काफी तंग हो जाता है। इससे आमजन को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Haryana Orbit Rail Corridor: लगभग 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किमी लंबे हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का कार्य शुरू
इसे भी पढ़ें: लोगों को घर बैठे योजनाओं तथा सेवाओं का मिल रहा है लाभ: दुष्यंत चौटाला
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन