Kaithal News: योगेश ने जूनियर नेटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, मजदूर पिता मुश्किलों से करते हैं परिवार का पालन पोषण

नरेन्द्र सहारण, कैथल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र योगेश ने नेट बॉल में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। इस जीत पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। विजेता खिलाड़ी योगेश को स्कूल में बुलाकर प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने सम्मानित किया व उसके माता पिता सहित परिवार के सदस्यों को बधाई दी।

द्वितीय फास्टेस स्पर्धा में हासिल किया स्वर्ण पदक

प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी रविंद्र 12वीं कक्षा का छात्र है। हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में 28 से 31 जनवरी को हुई राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम में खेलते हुए जिले के एक मात्र खिलाड़ी योगेश ने भाग लिया था। इसमें उसने द्वितीय फास्टेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। खिलाड़ी योगेश की जीत पर स्टाफ ने भव्य स्वागत कर सम्मानित किया।

पिता मजदूरी कर करते हैं परिवार का पालन पोषण

विजेता खिलाड़ी योगेश ने बताया कि वह एक वर्ष से आरकेएसडी इंडोर स्टेडियम में कोच रोबिन के साथ नेटबॉल का अभ्यास करता है। उसने इससे पूर्व 19 से 21 जनवरी को रोहतक में आयोजित नेटबॉल प्रतियोगिता में दो स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर स्वर्ण व कांस्य पदक जीता था। खिलाड़ी योगेश ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं। माता रोशनी देवी गृहिणी है और पिता राम मेहर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। दो बहनों और एक छोटे भाई सहित परिवार में छह सदस्य हैं। आर्थिक समस्या के चलते परिवार में गुजारा मुश्किल से चलता है। उसका सपना है कि भविष्य में देश के लिए पदक जीत कर जिले व परिवार का नाम रोशन करने का है। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों सहित स्कूल स्टाफ मेधाव्रत लेक्चर, प्रवीण पीटीआई, ईश्वर ढांडा लेक्चरर, जितेंद्र पूरी, कृष्ण लाल व राम सिंह उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: यदि किसी मतदाता पर कोई भी व्यक्ति दबाव डालने की कोशिश करता है तो मतदाता इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दें

इसे भी पढ़ें: Haryana Orbit Rail Corridor: लगभग 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किमी लंबे हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का कार्य शुरू

इसे भी पढ़ें: लोगों को घर बैठे योजनाओं तथा सेवाओं का मिल रहा है लाभ: दुष्यंत चौटाला

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed