Kaithal Police: बंद पड़ी राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में 8 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर
नरेन्द्र सहारण, कैथल। गांव नौच में बंद पड़े राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के पी एसआई सुमित कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला जींद के गांव कसुन निवासी गौरव, सुरेंद्र, दिलबाग, विकास व सिंहपुरा जिला जींद निवासी हैप्पी, गुरुसर जिला जींद निवासी रोहित, श्याम नगर जींद निवासी प्रीतम, सरड़ा जिला जींद निवासी सागर को गिरफ्तार किया है।
सिक्योरिटी गार्ड के हाथ-पैर बांध कर डकैती का प्रयास
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौच निवासी नरेश की शिकायत अनुसार वह गांव नौच में बंद पड़े वैलकिन एग्रो राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। 19 जनवरी की रात के समय वह ड्यूटी पर था। करीब 10.30 बजे 5-6 व्यक्ति दीवार फांदकर अंदर घुसे तथा उसके साथ मारपीट करते हुए उसके हाथ पैर बांध दिए। करीब 2 घंटे बाद वो वहां से चले गए। बाद में उसने दूसरे गार्ड को सब कुछ बताया। उन्होंने चेक किया तो पाया कि ट्रांसफार्मर को खोलने की कोशिश की गई थी तथा कमरे का शीशा भी टूटा हुआ मिला। इस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपियों को एक अन्य मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबू किया गया था, जो जिला जेल में बंद थे। उनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन