Kaithal Police: मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
नरेन्द्र सहारण, कैथल। अपराधियों पर लगाम कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस के एचसी राजीव कुमार ने आरोपी कैथल निवासी हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोविंद कालोनी कैथल निवासी आशु की शिकायत के अनुसार 30 जनवरी की रात अज्ञात चोर द्वारा उनके मकान का ताला तोड़कर 3 लाख रुपये, 2 सोने की अगूंठी, एक जोड़ी सोना टोप्स, चांदी 2 गिलास इत्यादि सामान चुरा ले गए। इस बारे में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार कर चोरीशुदा संपत्ती बरामद किया जा चुका है। आरोपी हर्ष के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
खेत से लोहे का सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी जांच में शामिल
अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए खेत से लोहे का सामान चोरी करने के मामले की जांच चौंकी हरनोली पुलिस प्रभारी एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी कम्हेड़ी निवासी गुरदर्शन को नियमानुसार जांच में शामिल किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कम्हेड़ी निवासी कुलदीप सिंह की शिकायत के अनुसार उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति कम्बाईन मशीन की लोहे की शाफ्ट, चैन कुपिया, बैंरग व पुलिया आदि सामान चुरा ले गए। इस बारे में थाना चीका मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी गुरदर्शन को न्यायालय के आदेशानुसार जांच में शामिल किया गया तथा उसके कब्जे से 1 हजार रुपए नकदी बरामद की गई।
इसे भी पढ़ें: Haryana News: गांवों में बिजली कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने की अहम घोषणा
इसे भी पढ़ें: Haryana News: करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता से किए जा रहे कार्य: मुख्यमंत्री
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन