Kaithal Police: कैंटर चोरी मामले में 2 आरोपी को एंटी व्हीकल स्टाफ ने किया गिरफ्तार

Arrest

नरेन्द्र सहारण, कैथल। वाहन चोरों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल स्टाफ द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल निवासी रितेश कालरा की शिकायत के अनुसार 11 दिसंबर की रात को चंदाना गेट के पास से उनका कैंटर अज्ञात व्यक्तियों ने चुरा लिया। इस बारे में थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एंटी व्हीकल स्टाफ के एचसी अनिल कुमार द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा निवासी सुमित कुमार तथा कैलरम निवासी कर्ण को गिरफ्तार किया गया।

चोरी किए गए कैंटर को पुलिस ने लावारिस हालात में बरामद किया

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त चोरीशुदा कैंटर पुलिस द्वारा पहले ही लावारिस हालात में बरामद किया जा चुका है। उक्त मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनो आरोपियों के कब्जे से एक भिवानी से चोरी की गई बाइक तथा 3 अन्य चोरी किए हुए गैस सिलेंडर बरामद किए गए। दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed