Prostitution: देह व्यापार करवाने के मामले में कैथल पुलिस की दबिश से 3 आरोपी गिरफ्तार
नरेन्द्र सहारण कैथल: शहर में होटल और कैफे दिन प्रतिदिन अय्याशी का अड्डे बनते जा रहे हैं शहर के नागरिकों द्वारा पुलिस को मिलती सूचनाओं के आधार पर लगातार पुलिस एक्शन में नजर आ रही है।आए शहर के किसी न किसी होटल में कैफे में छापा मारकर रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार या मौज मस्ती करते पकड़ लिए जाते हैं गुरुवार 4 अप्रैल को अनैतिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना द्वारा दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए होटल में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा करते हुए आरोपी बालु निवासी अमित कुमार, प्योदा निवासी पारुल व सांघन निवासी बिंटु को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन के सुरक्षा एजेंट की शिकायत अनुसार उसको गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रोड कैथल स्थित संगम होटल के मालिक बालु निवासी अमित कुमार व प्योदा निवासी पारुल व रिसेप्शन पर सांघन निवासी बिंटु द्वारा होटल में बैठाकर व कमरे किराये पर देकर चाय ,खाना आदि खिलाने- पिलाने की आड़ में लड़कों को ग्राहक के रूप में बुलाकर कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है।आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मकान मालिक तथा होटल के लिए मकान को किराये पर लेने वाले के खिलाफ भी पुलिस कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।
जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह तथा महिला एसएचओ एसआई रेखा के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त होटल पर दबिश दी गई। दबिश दौरान वहां से उपरोक्त तीनों आरोपियों को काबू कर लिया, जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कहा इंडी गठबंधन के लोग दल मिलाना चाहते पर उनके दिल नहीं मिल रहे
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन