Kaithal Police: नशा मुक्त हरियाणा अभियान का जागरूकता अभियान जारी, इन गांवों में लोगों को नशा ना करने के बारे में किया गया जागरूक

नरेन्द्र सहारण, कैथल। नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत मंगलवार को जागरूकता टीम में एचसी सुनील कुमार द्वारा गांव रत्ताखेड़ा, पपराला, बदसुई व भागल में आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
नशे के कारण लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान एचसी सुनील कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है। बहुत से परिवार बेघर हो गए हैं। नशे से शरीर व घर दोनों का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।
सूचना देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जाएगा
आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस की इस कल्याणकारी मुहिम का आस पड़ोस परिवार में प्रचार करें तथा लोगों का नशा ना करने बारे प्रेरित करें। इसके दुष्परिणामों के बारे में उन्हें अवगत करवाएं कि नशा केवल उस व्यक्ति को बर्बाद नहीं करता जो नशा करता है, बल्कि पुरे परिवार को खत्म कर देता है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन