नौकरी देने के नाम पर आ रहे ऑनलाइन ऑफर पर हो जाएं सावधान, हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपना रहे है । आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है इनमे से एक ऑनलाइन नौकरी का ऑफर या पार्ट टाइम जॉब ऑफर का झूठा प्रलोभन देकर लोगों के साथ ठगी करने का नया तरीका सामने आया है। ठगी करने वाले लोगो को ऑनलाईन पार्ट टाइम जॉब देने का ऑफर करते हुए दिन में 1 से 2 घंटे तक काम करके हजारों रुपये प्रतिदिन कमाने का लालच देते हैं। इस प्रकार के लुभावने ऑफर को देखकर लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते है। साइबर ठग बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगने का काम कर रहे है। किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर काले करके या नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दें।

कैथल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

 

एसपी उपासना ने कहा कि साइबर ठग सरकारी नौकरी या पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने के लिए लोगों को एसएमएस, व्हाट्सएप, टेलीग्राम मैसेजिंग, वेबसाइट, मोबाइल एप वा अन्य माध्यमों से लिंक भेजते है और उस लिंक को आगे अन्य लोगों को फॉरवर्ड करके अधिक पैसा कमाने के लिए कहा जाता है। लिंक को फॉरवर्ड करने के नाम पर बोनस का लालच भी दिया जाता है। ठग लिंक के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं। एसपी ने आमजन को साइबर ठगी की वारदातों से बचने के लिए अपील करते हुए कहा की ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें।

किसी भी संदिग्ध यूआरएल और लिंक का जवाब न दें

 

नौकरी में अप्लाई करने के नाम पर अंजान व्यक्तियों से प्राप्त लिंक पर क्लिक ना करें। तथा नौकरी लगने के लिए ना ही किसी को कोई पैसा दें। साइबर ठग इन लिंक के माध्यम से ही आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं और आपकी जमा पूंजी को हड़प जाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है। साइबर ठगी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए एसपी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध यूआरएल और लिंक का जवाब न दें और ना ही उस पर क्लिक करें। जॉब की पेशकश करने वाले ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब देने से बचें। अज्ञात व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करने से बचें। अपनी पहचान और विश्वसनीयता की पुष्टि किए बिना अज्ञात व्यक्तियों को पैसे भेजने से बचें। यदि आपने जालसाजों को पहले ही अपने बैंक खाते का विवरण दे दिया है, तो तुरंत अपने बैंक को सचेत करें।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन