Kaithal Police: बरटा गांव में तालाब की पंचायती जमीन को लेकर दो समुदायों में विवाद, मारपीट के बाद पुलिस तैनात

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Police: बरटा गांव में तालाब की पंचायती जमीन के मुद्दे पर सोमवार को दो समुदायों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच मारपीट भी हुई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ग्राम पंचायत का था और दूसरा कब्जाधारियों का। इस घटना के बाद सरपंच एसोसिएशन ने ग्राम पंचायत के पक्ष में लघु सचिवालय में पहुंच डीसी व एसपी को दी शिकायत दी है। इसमें एसोसिएशन ने ग्राम पंचायत के पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

दोनों पक्षों के बीच मारपीट

 

मिली जानकारी अनुसार, तालाब की पंचायती जमीन पर कुछ शरारती तत्वों की ओर से कब्जा किया गया है। इस कब्जे को ही ग्राम पंचायत का पक्ष छुड़वाना चाहता था, लेकिन इसी बीच सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई है। इस मारपीट के बीच फूल कुमार, दिलबाग, शीशा, नारायण, रामनिवास, रघुबीर, रामबीर, प्रकाशा को चोट लगी है। सरपंच एसोसिएशन ने इस घटनाक्रम के बाद गांव में माहौल शांतिपूर्ण बनाने की भी मांग की है।

वहीं, ग्राम पंचायत बरटा की ओर से डीसी व एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने तालाब की पंचायत जमीन पर अपना कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही यह लोग और भी पंचायती जमीन पर कब्जा करने की नीयत रख रहे हैं।

झगड़े के बाद लिखित में शिकायत

 

जब कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जो उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मौके पर गांव की सरपंच अनीता रानी, जगशीर सिंह सरपंच, पंच संदीप, महेश कुमार, संदीप कुमार, रणज्य सिंह, नरेश कुमार व सरपंच एसोसिएशन की ओर से जिला प्रधान सुखविंद्र गोयत, गगनदीप, सोनू, साहब सिंह आदि मौजूद रहे। इस मामले में एसपी उपासना ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से झगड़े के बाद लिखित में शिकायत दी थी। इस शिकायत के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कुछ कार्रवाई की जा सकेगी।

हरकत में आया पुलिस के साथ जिला प्रशासन

गांव बरटा में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने के बाद जिला पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया। इसके बाद डीएसपी ललित कुमार ने गांव में पहुंचकर गांव के हालात का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत भी की और गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की गुजारिश ग्रामीणों से की। वहीं, एसपी उपासना ने कहा कि इस मामले में पुलिस की कड़ी नजर है और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन