Kaithal Police: दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। थाना सदर अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में महिला थाना पुलिस की लेडी हेड कांस्टेबल रेनू द्वारा पीड़िता के पति जिला जींद के गांव उझाना निवासी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला को किया जा रहा था शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित

पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़िता की शादी 19 फरवरी 2017 को बिट्टू उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवारजनों द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान- दहेज दिया था, लेकिन उसके ससुरालजन उस दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पशु चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

वहीं थाना सदर अंतर्गत क्षेत्र से पशु चोरी के एक मामले की जांच थाना सदर पुलिस के एचसी ईश्म सिंह द्वारा करते हुए आरोपी राजौंद निवासी सुमित को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव गुहणा निवासी सतपाल की शिकायत अनुसार 5 अक्टूबर 2023 की रात उसके और उनके गांव के सूरजभान के 3 पशु (सुअर) अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। इस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सुमित किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी के कब्जे से 900 रुपए नकदी बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन