Kaithal Police: थाना राजोंद पुलिस ने सटोरिये को पकड़ा, नकदी बरामद

नरेन्द्र सहारण, कैथल। एसपी उपासना के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत थाना राजोंद पुलिस द्वारा एक सटोरिये को काबू कर लिया गया। इसके कब्जे से 2150 रुपये नकदी बरामद हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना राजोंद पुलिस के एचसी अमृत लाल व सिपाही शक्ति की टीम को सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की असन्ध रोड राजौंद के पास एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी राजौंद निवासी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 2150 रुपये सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना राजोंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मकान का ताला तोड़कर जेवर चोरी मामले में आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
अपराधियों पर लगाम कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस के एचसी राजीव द्वारा आरोपी फतेहाबाद निवासी विनित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोविंद कालोनी कैथल निवासी आशु की शिकायत अनुसार 30 जनवरी की रात अज्ञात चोर द्वारा उनके मकान का ताला तोड़कर 3 लाख रुपये, 2 सोने की अगूंठी, एक जोड़ी सोना टॉप्स, चांदी 2 गिलास इत्यादि सामान चुरा ले गए। इस बारे में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में जींद जेल में बंद था, जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन