Kaithal Police: कैथल में वाहनों के आवागमन का रूट डायवर्ट, पंजाब के साथ लगते सभी नाके रहेंगे सील
नरेन्द्र सहारण, कैथल। 13 फरवरी को किसान संगठनों के दिल्ली कूच को ध्यान में रखते हुए एसपी उपासना के दिशा निर्देश के अनुसार कैथल पुलिस अलर्ट है। जिले में वाहनों का आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के साथ लगते सभी नाके सील रहेंगे। इस दौरान आम नागरिकों के आवागमन के लिये यातायात प्रबंधन व रूट डायवर्ट इस प्रकार से रहेगा:
- पटियाला पंजाब जाने के लिए चीका से कलरमाजरा, बाऊपुर, बलबेहड़ा वाले रास्ते का प्रयोग करें।
- कैथल पुलिस का आमजन से अनुरोध है कि दिनांक 12 व 13 फरवरी को यात्रा करने से बचें, केवल अति आवश्यक परिस्थिति में ही यात्रा करें।
- किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर सम्पर्क करें
-
यह भी पढ़ेंः पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते ट्रैक्टरों से नहीं जाने देंगे दिल्ली: मनोहर लाल
यह भी पढ़ेंः पंजाब में किसान आंदोलन को हवा दे गए मल्लिकार्जुन खरगे, किया दिल्ली पहुंचने का आह्वान
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन