Kaithal Police: अपराध गोष्ठी में अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी ने दिए सख्त निर्देश

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Police: एसपी उपासना ने क्राइम कंट्रोल के संबध में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्ज के साथ शुक्रवार को पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा ली। इस दौरान एसपी उपासना ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। अपराध गोष्ठी में डीएसपी डीएसपी उमेद सिंह, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी अमित कुमारव जिला के सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौंकी इंचार्ज तथा सभी प्रोबेशनर एसआई उपस्थित रहें।

आपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं

 

एसपी उपासना ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में विशेष तौर से पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ा कर लूट व चोरी की वारदात पर अंकुश लगाया जाए। आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं। सभी प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करें, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबू करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रूप से नजर रखें व समय-समय पर उनके बारे पूछताछ करते रहें। अपराधिक घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुचें।

अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गश्त पेट्रोलिंग करें

जिले में मादक पदार्थ तस्करों, अवैध हथियार तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करें। शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना/चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाई करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। इसके बारे में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीम द्वारा पीड़ित से फोन के माध्यम से संपर्क कर फीडबैक भी लिया जा रहा है। जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की घटनाएं हो रही है, वहां पर स्पेशल ड्यूटियां लगाकर अपराध पर रोक लगाए। समय-समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गश्त पेट्रोलिंग करें, पूर्व अपराधियों को समय-समय पर चेक करें तथा उद्घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें। मुकदमों में बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें।

यह भी पढे़ंः बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल, पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना… जानें- कौन है डॉली चायवाला

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed