बाबा सिद्दीकी हत्या में शामिल कैथल का शूटर पंजाब के हथियार सप्लायर का चेला निकला: जेल में मुलाकात, जमानत के बाद मुंबई गए

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों की पहचान हरियाणा के कैथल के गुरमेल और पंजाब के जीशान अख्तर के रूप में हुई है, जो गुरु-चेला निकले। दोनों की मुलाकात कैथल जेल में हुई थी, जहां गुरमेल ने जीशान को अपना शागिर्द बनाया। इस हत्याकांड में गुरमेल पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि जीशान फरार है और हथियार सप्लायर के रूप में सक्रिय था। जीशान के खिलाफ पहले से ही हरियाणा के कलायत थाने में दो मामले दर्ज हैं।

कैथल जेल में हुई दोनों की दोस्ती

सूत्रों के अनुसार, जीशान को 2022 में कैथल पुलिस ने एक व्यापारी पर गोली चलाने के आरोप में पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया था। वह लगभग 10 महीने तक कैथल जेल में गुरमेल के साथ रहा और इसी दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। बाद में जीशान को जमानत मिल गई और 17 नवंबर 2023 को उसे वापस कपूरथला जेल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल कैथल के शूटर की कहानी: दादी बोली-चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दो

लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया

जेल से बाहर आने के बाद जीशान और गुरमेल दोनों मुंबई चले गए, जहां उन्होंने मिलकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची। जानकारी के मुताबिक, जीशान जेल में रहते हुए भी लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया था, और बाहर आने के बाद उसने गैंग में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी। जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई, उस वक्त जीशान ही शूटरों को निर्देश और लॉजिस्टिक मदद दे रहा था।

दोस्त के भाई की हत्या की थी

गुरमेल सिंह जो 23 साल का है, कैथल जिले के नरड़ गांव का निवासी है। उसने 31 मई 2019 को अपने दोस्त के भाई की 52 वार करके हत्या की थी। इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन जेल में सुधारने की बजाय वह लॉरेंस गैंग के गुर्गों के संपर्क में आ गया। जमानत मिलने के बाद वह ज्यादा दिन गांव में नहीं रुका और मुंबई चला गया, जहां उसके गैंग के साथ संपर्क और मजबूत हुए।

हत्या, डकैती और संगठित अपराध के मामलों में गिरफ्तार

 

जीशान अख्तर, जो 21 साल का है, पंजाब के नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। उसने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है और उसके परिवार में पिता और भाई टाइल ठेकेदारी का काम करते हैं। जीशान को 2022 में पंजाब पुलिस ने हत्या, डकैती और संगठित अपराध के मामलों में गिरफ्तार किया था। जेल में रहते हुए वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया और बाहर निकलने के बाद गैंग में सक्रिय हो गया।

गांव में पसरा सन्नाटा

जीशान का नाम सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों ने जालंधर पुलिस के साथ-साथ अपना नेटवर्क भी सक्रिय कर दिया है। हालांकि कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनको पता था कि जीशान अपराधिक प्रवृति का है लेकिन वो इतना बड़ा कांड कर जाएगा यह किसी को अंदाजा नहीं था। गांव के लोगों का कहना है कि जीशान के खिलाफ करीब दो साल पहले जालंधर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद वह अपने गांव कभी नहीं आया।

छह आरोपियों की पहचान

 

बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर की गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इस केस में अब तक छह आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें गुरमेल, धर्मराज, शिव कुमार, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने धर्मराज, गुरमेल और प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Baba Siddiqui Murder Case: शूटर्स के निशाने पर थे पिता-पुत्र? एक फोन और बच गए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ी, इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सलमान-शाहरुख की दुश्मनी

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed