कैथल के युवा से ठगे 7.70 लाख रुपए, न्यूजीलेंड भेज कर वहां सेट करने का दिया झांसा, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News:हरियाणा के कैथल से युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लगातार धोखाधड़ी हो रही है। सरकार द्वारा की जा रही की जा रही सख्ती और नए कानून बनाने के बावजूद ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ट्रैवेल एजेंट युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी और कम समय में ज्यादा रुपये कमाने की चाहत का फायदा उठा रहे हैं। अब एक युवक को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ठगों ने परिवार के साथ फर्जी वीजा देकर 7 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित युवक की ​शिकायत पर सिविल लाइन थाना ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

इमिग्रेशन नेशन के नाम ऑफिस खोला

कैथल सिविल लाइन थाना में दी गई ​शिकायत में खुराना रोड निवासी महेश ने बताया कि वह 12वीं पास है। उसके पास कोई काम नहीं था। मनदीप शर्मा की उसके बड़े भाई के साथ जान पहचान थी। मनदीप ने नए बस स्टैंड कैथल के पास इमिग्रेशन नेशन के नाम से विदेश में वीजा लगवाने संबंधी ऑफिस खोला है। मनदीप ने उसके भाई को पिछले मई 2023 में कहा कि महेश पढ़ा लिखा है और बेरोजगार भी है।

15 लाख में न्यूजीलैंड भेजने की बात

यदि परिवार के लोग चाहें तो वह कम रुपए में महेश का वीजा लगवा देगा और वहां पर उसे सेट करवा देगा। जून 2023 पहला सप्ताह में आरोपी उसके भाई ने मनदीप के साथ 15 लाख में न्यूजीलैंड भेजने की बात की। मनदीप ने कहा कि वह उसको एक नंबर के वीजा पर विदेश भेजेगा, इसलिए उसे आधी पेमेंट पहले चाहिए। इसके बाद आरोपी ने एक जुलाई को उनके कार्यालय में उसका असल पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज ले लिए।

वीजा की फोटो कॉपी भेजी

उसने बताया कि इसके बाद 10 जुलाई से 31 जुलाई के बीच उन्होंने आरोपी के अलग- अलग खातों में 7 लाख 70 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद आरोपी ने एक वीजा की फोटो कॉपी हमें भेजी। 9 जुलाई को जब वह कैथल से दिल्ली जाने के लिए तैयार हुआ तो आरोपी मनदीप ने कहा, अभी रुक जाओ, वीजा में कुछ कमी है। इसके बाद आरोपी उसे आश्वासन देता रहा, लेकिन विदेश नहीं भेजा। उसे यकीन है कि जो वीजा उसे आरोपी द्वारा दिया गया है, वह फर्जी है।

पुलिस मे शिकायत दर्ज

सिविल लाइन थाना के जांच अ​धिकारी एएसआई संजय ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर कलायत के कमालपुर गांव निवासी मनदीप शर्मा और रामजुआरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed