ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता फरार, फोन बंद, मां ने पिस्तौल लहराकर किसानों को धमकाया था

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के माता-पिता फरार हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार, 15 जुलाई को बताया कि उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनके फोन बंद हैं। पुलिस ने बताया कि उनके बंगले पर दो बार जाने पर वे नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि उन्हें ढूंढने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पूजा की मां पिस्तौल से दी थी किसानों को धमकी
पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पिस्तौल से किसानों को धमकाती नजर आ रही हैं। यह घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है, जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी थी। इस मामले में पूजा की मां और पिता पर केस दर्ज है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खेडकर परिवार ने बाउंसर की मदद से किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और धमकाया। किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थीं।
पूजा की मां और पिता समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा
13 जुलाई को वीडियो वायरल होने के बाद पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था, जिसमें आर्म्स एक्ट के चार्ज भी शामिल हैं। हालांकि, पुणे पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने बताया कि यह घटना पिछले साल 5 जून की है और उस समय किसानों की शिकायत में पिस्तौल का जिक्र नहीं था। पुलिस जांच कर रही है कि मनोरमा के पास पिस्तौल का लाइसेंस है या नहीं।
जमीन को लेकर विवाद
खेडकर परिवार का दावा है कि किसानों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया था। खेडकर परिवार ने मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन्होंने कहा कि एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा कर लिया था, इसलिए मनोरमा सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ वहां पहुंचीं और पिस्तौल दिखाकर किसानों को धमकाया। वीडियो में सुनाई देता है कि वह कह रही हैं कि जमीन उनके नाम पर है।
यह भी पढ़ें- ट्रेनी महिला IAS के नखरों से विभाग भी हुआ परेशान, करती थीं ऐसी-ऐसी डिमांड
मेडिकल में एडमिशन के लिए OBC सर्टिफिकेट
इसके अलावा, पूजा खेडकर के बारे में विवाद चल रहा है कि उन्होंने MBBS में एडमिशन के लिए OBC नॉनक्रीमीलेयर सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया था। श्रीमती काशीबाई नवले मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने बताया कि पूजा ने AMUPDMC परीक्षा के माध्यम से कॉलेज में सीट हासिल की थी।
विकलांगता और OBC आरक्षण कोटे का दुरुपयोग
केंद्र ने 11 जुलाई को पूजा खेडकर की उम्मीदवारी की जांच के लिए सिंगल मेंबर कमेटी का गठन किया है। पूजा पर आरोप है कि उन्होंने विकलांगता और OBC आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके IAS में पद हासिल किया। कमेटी को 2023 बैच की अधिकारी खेडकर की उम्मीदवारी के दावों और अन्य डिटेल को वेरिफाई करने का काम सौंपा गया है।
मानसिक रूप से अक्षम होने का दावा
पूजा ने UPSC को दिए हलफनामे में दावा किया है कि वह मानसिक रूप से अक्षम हैं और उन्हें देखने में भी दिक्कत होती है। पूजा ने कई बार मेडिकल टेस्ट देने से मना किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा का पहला मेडिकल टेस्ट दिल्ली AIIMS में अप्रैल 2022 में शेड्यूल हुआ था, लेकिन उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने का हवाला देकर शामिल होने से मना कर दिया था।
पूजा खेडकर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
34 साल की पूजा खेडकर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। उन्होंने सरकार को दिए अपनी अचल संपत्ति के ब्योरे में बताया कि 2015 में पुणे के म्हालुंगे में 2 प्लॉट खरीदे थे। इनकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है। पूजा ने 2018 में पुणे के धनेरी इलाके में 4.74 हेक्टेयर जमीन खरीदी, जिसकी मौजूदा कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए है। 2020 में उन्होंने केंधवा में 724 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट खरीदा, जिसकी कीमत अभी 75 लाख रुपए है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन