Kalayat News: एसेंट कार-आल्टो की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर

नरेन्द्र सहारण, कलायत: रामगढ़ रोड के पास हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी। आईओ कृष्ण कुमार ने बताया कि दोपहर बाद करीब 2.30 बजे कैथल से नरवाना जा रही हुंडई एसेंट कार का अचानक टायर फटने पर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लाइन में सामने से आ रही मारुति अल्टो कार से टकरा गई।
मौके पर दो महिलाओं की मौत
हादसा इतना भीषण था कि अल्टो कार में सवार करीब 57 वर्षीय रोशनी निवासी काटला तहसील सफीदों व करीब 59 वर्षीय रमेश कुमारी निवासी कुरुक्षेत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुरुक्षेत्र निवासी 40 वर्षीय ड्राइवर जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपकर मामले की आगामी जांच की जा रही है।
मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन