Kalayat News: एसेंट कार-आल्टो की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर

नरेन्द्र सहारण, कलायत: रामगढ़ रोड के पास हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी। आईओ कृष्ण कुमार ने बताया कि दोपहर बाद करीब 2.30 बजे कैथल से नरवाना जा रही हुंडई एसेंट कार का अचानक टायर फटने पर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लाइन में सामने से आ रही मारुति अल्टो कार से टकरा गई।

मौके पर दो महिलाओं की मौत

हादसा इतना भीषण था कि अल्टो कार में सवार करीब 57 वर्षीय रोशनी निवासी काटला तहसील सफीदों व करीब 59 वर्षीय रमेश कुमारी निवासी कुरुक्षेत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुरुक्षेत्र निवासी 40 वर्षीय ड्राइवर जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपकर मामले की आगामी जांच की जा रही है।

कारों की टक्कर में व्यापारी की गई जान
कैथल। दो कारों की टक्कर में एक व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। व्यापारी की मौत से चार बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था।जानकारी के अनुसार कैथल के सिरसल गांव निवासी 38 वर्षीय सुखदेव की 15 साल से निसिंग में कपड़े की दुकान है। सुखदेव रोजाना अपने गांव से निसिंग आता था। शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान को बंद करके अपने गांव लौट रहा था। सिरसल गांव निवासी सुमित कुमार ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि 16 मार्च को वह निसिंग से मोटरसाइकिल पर अपने घर गांव सिरसल के लिए चला था। जब वह रात करीब नौ बजे गांव बदनारा के पास पहुंचा तो देखा कि एक कार चालक ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी। अन्य कार में उसके गांव का निवासी करीब 30 वर्षीय सुखदेव बेहोशी की हालत में था। आरोपी कार चालक मौके से भाग गया।

उन्होंने सुखदेव को कार के अंदर से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। 17 मार्च को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच अधिकारी डिंपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed