कानपुर IIT की स्मार्ट ब्रा देगी ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट, जानिए कैसे करेगी काम
कानपुर, बीएनएम न्यूजः देश और दुनिया में कैंसर सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है. दुनिया में लाखों लोग हर साल इस बीमारी के चलते अपनी जान गवा देते हैं। महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आते हैं।
कई बॉलीवुड हस्तियों समेत कई दिग्गज इस बीमारी की शिकार हो चुके हैं। इसके पीछे की जो मुख्य वजह है, वह यह है कि ब्रेस्ट कैंसर जब अपने आख़िरी स्टेज पर पहुंच जाता है, तब लोगों को इसकी जानकारी हो पाती है। जिस वजह से यह गंभीर रूप ले लेता है और फिर मरीज की जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
लेकिन अब आईआईटी कानपुर में एक ऐसी डिवाइस तैयार की है। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से अलर्ट करने के लिए आईआईटी कानपुर की शोधार्थी ने स्मार्ट ब्रा तैयार की है। इसमें लगे सेंसर ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण मिलते ही अलर्ट भेजेंगे।
इससे बीमारी पहले चरण में ही पकड़ में आ सकेगी। इसे दिन में सिर्फ एक मिनट के लिए ही पहनना होगा। यह मोबाइल से कनेक्ट होगी और पूरा डाटा भी तैयार करेगी। इसका प्रोटोटाइप तैयार है और क्लीनिकल ट्रायल किए जा रहे हैं।
आईआईटी कानपुर ने तैयार की सेंसर युक्त ब्रा
आईआईटी कानपुर द्वारा गवर्नमेंट आफ इंडिया के डिपार्मेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा एक खास प्रोग्राम शुरू किया गया था, जिसके तहत आईआईटी कानपुर केजीएमयू के साथ मिलकर ऐसे मेडिकल उपकरण तैयार कर रहा है, जो आज के समय में लोगों के जरूरत के हिसाब से बेहद कारगर साबित होंगे।
इसी क्रम में एक रिसर्च स्कॉलर द्वारा एक खास सेंसर युक्त ब्रा तैयार की गई है, जो यह पहचान करने में मदद करेगी की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं। इसको रोजाना 1 मिनट ही पहनना होगा और यह फोन के जरिए कनेक्ट होगी।
मुंबई की रिसर्च स्कॉलर ने की है तैयार
इस डिवाइस को आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय की देखरेख में तैयार किया गया है। इसको मुंबई की रहने वाली रिसर्च पैलेस श्रेया नायर ने तैयार किया है।
श्रेया ने बताया कि उनके परिवार में कई ऐसे लोग थे, जो इस बीमारी से ग्रसित हैं, जिसको देखकर उनके मन में आइडिया आया कि क्यों न कोई एक ऐसी डिवाइस तैयार की जाए, जिससे महिलाओं को एकदम शुरुआती दौर पर इस बीमारी के बारे में पता चल सके।
क्योंकि आमतौर पर उन्होंने कई सालों से देखा और जितनी उन्होंने जानकारी और रिसर्च की, उसमें यह जानकारी हुई कि महिलाओं को जब तक उनकी इस बीमारी के बारे में पता चलता है, तब तक देर हो जाती है, जिस वजह से बाद में उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे काम करेगी यह डिवाइस
यह एक प्रकार की लाइफस्टाइल डिवाइस है. जिस प्रकार से हम अपने हाथों में स्मार्ट वॉच पहनते हैं जो एक प्रकार से आपकी हस्त रेट समेत कई हेल्थ पैरामीटर को दर्शाती रहती है. उसी प्रकार यह भी एक सेंसर युक्त डिवाइस होगी। जब महिलाएं इसको पहनेंगी, तो वह यह इंडिकेट कर देगी कि उन्हें कोई ब्रेस्ट से रिलेटेड बीमारी तो नहीं है और इस इंडिकेशन के जरिए वह अपना समय से उपचार कर सकती हैं।
डॉक्टर को दिखा सकती हैं। जिससे समय से उनकी बीमारी के बारे में पता चल सकेगा और समय से उनका इलाज मिल सकेगा। यह एक चार्जेबल डिवाइस होगी, जो मोबाइल फोन में एक ऐप के जरिए कनेक्ट होगी। जिसमें रोजाना उनके ब्रेक से जुड़ा सारा डाटा उनके सामने आ जाएगा और अगर कैंसर के लक्षण लगेंगे, तो डिवाइस आपको डॉक्टर के पास चेकअप करने के लिए सुझाव भेजेगा।
एक साल बाद बाजार में होगी उपलब्घ
श्रेया ने बताया कि इसका क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इसकी कीमत करीब पांच हजार रुपये होगी। एक साल में यह बाजार में उपलब्ध होगी। वैज्ञानिकों का दावा है अभी तक ऐसी कोई डिवाइस बाजार में मौजूद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः सुहागरात के दो दिन बाद मायके भाग गई दुल्हन, ससुराल पहुंचा दूल्हा तो हुई बेइज्जती
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन