Karnal News: हिमाचल रोडवेज बस से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी, दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे कुरियर कंपनी के कर्मी

नरेन्द्र सहारण, नीलोखेडी (करनाल)। करनाल से डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुरियर कंपनी दो कर्मचारी करोल बाग दिल्ली से ज्वेलरी के छोटे 50-60 कुरियर पार्सल लेकर चंडीगढ़ के लिए चले थे। रास्ते में बस से अज्ञात युवकों द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया गया है। करनाल के जीटी रोड पर लगते समाना बाहु गांव के पास मयूर ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी हिमाचल रोडवेज की बस में से दो अज्ञात लड़कों द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कंपनी के दो कर्मचारी करोल बाग दिल्ली से ज्वेलरी के छोटे 50-60 कुरियर पार्सल लेकर चंडीगढ़ के लिए चले थे। बस चालक द्वारा खाना खाने के लिए बस को मयूर ढाबे पर रोका गया था। पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात दो लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कश्मीरी गेट बस स्टैंड से बस में बैठे थे कर्मचारी
कंपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार ने बताया कि थ्रीपीडब्ल्यूएम तहसील खाजूवाला जिला बीकानेर राजस्थान का रहने वाला है। वह वह सेक्टर-44-डी चंडीगढ़ में किराए पर रहता है और ब्राइट लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है। उसका साथी धर्मेंद्र सिंह निवासी काछवा थाना नेछवा जिला सीकर राजस्थान के रहने वाला है और वह जेएमडी एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है। वे दोनों 4 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे करोल बाग से ऑटो में कश्मीरी गेट बस स्टैंड के लिए निकले और वहां से वे दोनों कश्मीरी गेट बस स्टैंड दिल्ली से हिमाचल रोडवेज बस में रात करीब 10 बजे बैठ गए थे। वे दोनों अलग-अलग सीटों पर बैठे थे।
बैग में रखे थे ज्वेलरी के 50-60 कुरियर पार्सल
कंपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार ने बताया कि उनके पास ब्राइट लॉजिस्टिक कंपनी के ज्वेलरी के 50-60 कोरियर पार्सल थे। जो कोरियर पार्सल एक ही बड़े बैग में रखे हुए थे। जिनकी कीमत लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये थी। उनकी बस रास्ते में जीटी रोड के पास लगते गांव समाना बाहु के पास मयूर ढाबे पर रुकी थी। बस रुकने के बाद वे दोनों वॉशरूम करने के लिए नीचे उतरे और वॉशरूम के लिए चले गए। जब वे वापस आ रहे थे उन्होंने देखा कि एक अनजान लड़का बस से उनका कोरियर वाला बैग चोरी कर ले जा रहा है। उन्होंने उसको पीछे से आवाज दी तो वह जीटी रोड पर खड़ी एक कार में बैठकर फरार हो गया।
कार में बैठे थे दो लड़के, कुरुक्षेत्र की ओर भाग निकले
पीड़ित ने बताया कि वह लड़का कुरियर वाला बैग लेकर जा रहा था तो वे भी उनके पीछे भागे और साथ ही उन्होंने उससे पीछे से आवाज लगाई। वह लड़का तुरंत जीटी रोड पर खड़ी कार में बैठ गया और उसके साथ कार में ही एक अन्य लड़का बैठा हुआ था। जिसने पहले से ही कार को स्टार्ट रखा हुआ था। जैसे ही वह लड़का बैग लेकर उसमें बैठा तो वे कार भगाकर ले गए। उन्होंने उनका पीछा किया लेकिन कार को कुरुक्षेत्र की तरफ भाग निकले।
एक अन्य सवारी का भी बैग मिला चोरी
पीड़ित ने बताया कि उसके बाद वे बस की तरफ आए तो उन्हें पता चला कि बस में से एक अन्य सवारी हरदेव सिंह फौजी निवासी खुराली गांव जिला होशियारपुर (पंजाब) का भी बैग चोरी हो गया है जिसके अन्दर उसके कपड़े, बैंक की कापी व अन्य कागजात थे।
पुलिस को तुरंत दी सूचना
आरोपियों के ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो जाने के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर इआरवी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। जिसके बाद बुटाना थाना पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे।
सीसीटीवी की फुटेज से पड़ताल
बुटना के थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी फिलहाल मयूर ढाबे के सीसीटीवी सहित अन्य सड़क पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही थी। वहीं दोनों कर्मचारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जिससे चोरी के सच का पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें: Haryana News: रेवाड़ी में बंद स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी
इसे भी पढ़ें: कैथल में बड़ी राशि का किया गया गबन, गिरफ्तार अतिरिक्त रजिस्टार ने किया खुलासा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन