Karnal News: इमिग्रेशन सेंटर संचालक की कार पर फायरिंग मामले में चौंकाने वाला खुलासा

नरेन्द्र सहारण, करनाल : Karnal News: बीते रविवार को पुराने बस स्टैंड के पीछे स्थित इमिग्रेशन सेंटर संचालक की कार पर फायरिंग के मामले में शनिवार को करनाल एसटीएफ ने चौंकाने वाला राजफाश किया है। सेंटर संचालक ने आर्म्स लाइसेंस बनवाने और विदेश जाने के लिए खुद ही उत्तर प्रदेश के शूटरों को हायर करके अपनी कार पर फायरिंग कराई थी। इसके बाद गोल्डी बराड के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का बहाना बनाया गया। फायरिंग के दौरान बदमाशों की कार मौके पर ही छूट गई, जिसके माध्यम से करनाल एसटीएफ बदमाशों तक पहुंची।

तीन शूटर और सेंटर संचालक गिरफ्तार

इस मामले में एसटीएफ ने तीन शूटर और सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अब पुलिस बदमाशों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त बाइक और इस वारदात के लिए मिली रकम के संबंध में पूछताछ की जाएगी। बदमाशों की आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी।

करनाल एसटीएफ प्रभारी दीपेंद्र राणा ने बताया कि बीते रविवार को पुराने बस स्टैंड के पीछे स्थित ओपेरा एजुकेशन कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गांव जाणी निवासी अमनदीप की आफिस के बाहर खड़ी वरना कार पर पांच राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद अमनदीप ने बताया कि उसे कुछ समय पहले गोल्डी बराड के छोटे भाई के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का काल आया था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। फायरिंग करने वाले दो बदमाश बाइक पर आये थे। जांच के बाद पता चला कि बदमाश एक बोलेरो से आए थे, जिसे वे मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस ने बोलेरो मालिक की तलाश करके कड़ी से कड़ी जोड़ी। इसी क्रम में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले से वारदात में शामिल रितिक उर्फ लाला भाई, मोहम्मद नाजिम व विपुल कुमार को गिरफ्तार किया।

बोलेरो से पहुंचे करनाल, अमनदीप ने दी बाइक

पुलिस की पूछताछ में शूटरों ने बताया कि वे बोलेरो कार से करनाल पहुंचे थे। यहां अमनदीप ने उन्हें बाइक उपलब्ध कराई। बोलेरो को खड़ा करके वह बाइक से अमनदीप के सेंटर पहुंचे और उसकी कार पर पांच राउंड फायरिंग करके चले गए। बाद में बोलेरो के खराब होने पर उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। जांच के दौरान इसी बोलेरो से पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश हो गया।

विदेश रह रहे दोस्तों ने बनाई योजना

पूछताछ में अमनदीप ने बताया कि उसे आर्म्स लाइसेंस चाहिए था। इसी के माध्यम से वह विदेश जाना चाहता था। उसके कुछ दोस्त विदेश में हैं। उनके कहने पर ही उसने यह योजना बनाई थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के शूटरों को हायर करके उसने अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग कराई। लेकिन गहन जांच के बाद पूरा मामला खुल गया।

रिमांड में पूछताछ से खुलेंगे और राज

एसटीएफ प्रभारी दीपेंद्र राणा ने बताया कि अमनदीप द्वारा दिखाया गया धमकी भरा मैसेज विदेश में बैठे उसके दोस्तों ने गैंगस्टर के नाम से किया था। सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद इस काम के लिए शूटरों को दी गई रकम, वारदात में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी के साथ अन्यों की भूमिका की जांच की जाएगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed