करनाल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पंजाब यूनिवर्सिटी में हंगामा, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana News: पंजाब यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि उसकी मौत नशे के सेवन के कारण हुई है। शनिवार रात वह पीयू स्थित हास्टल से निकलकर अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी। कलाग्राम के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। दोस्त उसे जीएमएसएच-16 लेकर पहुंचे थे। वह हरियाणा के करनाल जिले की रहने वाली थी। छात्रा के दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि उसे दौरा पड़ा था। वहीं आइटी पार्क थाना पुलिस ड्रग्स के सेवन के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चल सकेगा।
चार-पांच दोस्तों के साथ घूमने गई थी
करनाल निवासी 23 वर्षीय छात्रा पीयू में कंप्यूटर साइंस से मास्टर डिग्री कर रही थी। वह अभी हास्टल नंबर-3 में ही रह रही थी। शनिवार रात करीब 11 बजे हास्टल के रजिस्टर में इंट्री कर वह बाहर निकल गई। वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ घूमने गई थी। करीब 12 बजे उसे उसके दोस्त जीएमएसएच-16 लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के साथ जो दोस्त थे, उनमें से एक पीयू से ही एक साल पहले पास आउट हुआ है। शहर के विभिन्न सेक्टरों में बने क्लबों में शनिवार और रविवार रात को युवाओं का हुजूम उमड़ता है। युवा नशे में धुत होकर पूरी रात पार्टी करते हैं।
दोस्तों से पूछताछ, लिया जाएगा सैंपल
जिन दोस्तों के साथ छात्रा घूमने के लिए गई थी, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा रक्त की जांच के लिए उनका सैंपल भी पुलिस लेगी। इससे पता चल पाएगा कि उन्होंने नशा किया था या नहीं।
स्वजन ने पीयू में किया हंगामा
सूचना मिलने पर छात्रा के स्वजन जीएमएसएच-16 पहुंचे। यहां आने के बाद उन्हें पता चला की उनकी बेटी रात 11 बजे हास्टल से बाहर निकली थी। इस पर वे पीयू पहुंचे और वहां हंगामा किया। स्वजन का कहना था कि उसकी बेटी को इतनी देर रात हास्टल से बाहर जाने की अनुमति कैसे दी गई।
शहर से बाहर जाने के लिए लेनी होती है वार्डन से मंजूरी
हास्टल में रहने वाली छात्राओं को अगर यूनिवर्सिटी में ही लाइब्रेरी या अन्य दूसरी जगह जाना हो तो उसके लिए मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज करना होता है। इसके अलावा अगर किसी छात्रा को शहर से बाहर जाना हो तो उसके लिए हास्टल वार्डन से विशेष मंजूरी लेनी होती है।
आइटी पार्क थाना के एसएचओ जुलदान सिंह ने कहा कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन