Kisan Andolan: 3-4 दिन पंजाब की तरफ गैरजरूरी सफर ना करें, जींद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नरेन्द्र सहारण, जींद। Kisan Andolan: 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है। जीन्द पुलिस की अपील है कि पंजाब की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें। किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के एलान पर प्रशासन मुस्तैद है। किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के चलते जींद पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर एहतियात के तौर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। जिला पुलिस ने इस दौरान लोगों से 13 फरवरी को प्रदेश के मुख्य मार्ग का उपयोग अति आवश्यक स्थिति में ही करने की सलाह दी है।

सभी मुख्य मार्गों पर यातायात के बाधित रहने की संभावना

हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात के बाधित रहने की संभावना है। अतः आमजन से अपील की गई है कि वे पंजाब की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें किसी कारण वष जाना भी पडे तो लोकल/लिंक रोड गांवों के रास्ते से होकर जा सकते हैं। शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है। लोग किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 पर संपर्क कर सकते हैं।

टिकरी बॉर्डर पर रोकने की तैयारी

आपको बात दें कि एमएसपी की गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने जैसी लंबित मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से दिल्ली चलो की बात कह रहे हैं। इसके चलते हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर टीकरी पर किसानों को रोकने की तैयारी तेज कर दी गई। टीकरी बॉर्डर पर हरियाणा और दिल्ली की तरफ भारी भरकम कंटेनर और बैरिकेड लगा दिए गए है। सड़क के दोनों तरफ सीमेंट कंक्रीट के अलग-अलग साइज के बड़े बड़े बैरिकेड रखे गए हैं। सड़क पर बैरिकेड रखने के लिए क्रेन भी मौजूद है। आपात स्थिति से निबटने के लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान रिजर्व रखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest: कटीले तार और सीमेंट के बैरिकेड, किसान आंदोलन से पहले दिल्ली से सटे सभी बार्डर पर कड़ा पहरा

यह भी पढ़ेंः  पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते ट्रैक्टरों से नहीं जाने देंगे दिल्ली: मनोहर लाल

यह भी पढ़ेंः पंजाब में किसान आंदोलन को हवा दे गए मल्लिकार्जुन खरगे, किया दिल्ली पहुंचने का आह्वान

You may have missed