Kisan Andolan: किसान आंदोलन के चलते टटियाना नाका का आईजी करनाल सतेंद्र गुप्ता ने किया निरीक्षण, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स को दिए दिशा-निर्देश
नरेन्द्र सहारण, कैथल। किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था के संबंध में कैथल पंजाब बॉर्डर स्थित टटियाना नाका का बुधवार को आईजी करनाल रेंज करनाल सतेंद्र गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। आईजी सतेंद्र गुप्ता द्वारा टटियाना नाका को चेक करते हुए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आईजी सतेंद्र गुप्ता द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करते हुए सुदृढ कानून-व्यवस्था कायम रखेंगे।
किसी को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी
पुलिस का प्रयास रहेगा कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसपी उपासना, एसपी करनाल शशांक कुमार सावन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। आईजी सतेंद्र गुप्ता द्वारा आमजन से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई। आमजन किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।
यह भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, विभाजन की नींव रखने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को कहा ‘साहब’
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन